Begin typing your search...

जीती थी 16 हजार करोड़ की लॉटरी, लॉस एंजिल्स में खरीदा था आलीशान घर, आग में हो गया खाक

सोचिए क्या हो जब करोड़ों में जीती लॉटरी के पैसों से आप आलीशान बंगला खरीदें, लेकिन एक आग से लाखों रुपये खाक में मिल जाए? ऐसा ही कुछ हुआ है 2 बिलियन लॉटरी जीतने वाले शख्स के साथ. इस आग में 10 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं.

जीती थी 16 हजार करोड़ की लॉटरी, लॉस एंजिल्स में खरीदा था आलीशान घर, आग में हो गया खाक
X
( Image Source:  X-@Edwin_castro_10 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Jan 2025 4:07 PM IST

कैलिफोर्निया में लगी आग ने लॉस एंजिल्स को तबाह कर दिया है. इस आग में करोड़ों का नुकसान हुआ है. जहां एक तरफ हॉलीवुड के बड़े स्टार्स जैसे बेन एफ्लेक से लेकर पेरिस हिल्टन तक शामिल है. इस आग से अमेरिका को 50 बिलियन को नुकसान हो चुका है.

द न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार पिछले साल एडविन कास्त्रो ने दुनिया की सबसे बड़ी लॉटरी जीती थी. इसकी कीमत 2.04 बिलियन डॉलर (16,590 करोड़ रुपये) थी. जहां लॉटरी जीतने के बाद इस शख्स ने हॉलीवुड हिल्स पर बंगला खरीदा, जिस पर 25.5 मिलियन डॉलर का खर्च आया था. लेकिन हाल ही में लगी आग के चलते एडविन का मल्टीमिलियन डॉलर का मालिबू गेटअवे तबाह हो गया.

आग में खाक हुआ बंगला

इस क्षेत्र में भयानक आग लगने के बाद एडविन के 3.8 मिलियन डॉलर के घर में केवल कंक्रीट के खंभे और सुलगती हुई लकड़ियां ही बची थीं. लॉटरी जीतने के बाद एडविन के तबाह हो चुका मालिबू गेटअवे खरीदे गए कई घरों में से एक था. द यूएस सन की फुटेज में सिर्फ लकड़ी के तख्ते दिख रहे हैं. जहां कभी इस जगह पर इडविन के गैराज में उनके शानदार कलेक्शन की कारें रखी होती थीं. कोस्टल रिसॉर्ट ऐसा दिख रहा है, जैस मानो इसे एक बंजर जगह में बदल दिया गया हो.

आलीशान में बंगले में क्या-क्या

रिपोर्टों के अनुसार एडविन कास्त्रो की इस प्रॉपर्टी में पांच बेडरूम और छह बाथरूम थे. यह फेमस शैटॉ मार्मोंट होटल के ऊपर था. पिछले साल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलिफोर्निया लॉटरी अधिकारियों ने एडविन को रिकॉर्ड तोड़ने वाले पावरबॉल जैकपॉट के विजेता के रूप में घोषित किया गया था. इसमें यह पता चला था कि उन्होंने $997.6 मिलियन का एकमुश्त भुगतान चुना था.

इन सेलेब्स के थे घर

इस शानदार प्रॉपर्टी के पास सिंगर एरियाना ग्रांडे, एक्टर डकोटा जॉनसन और कॉमेडियन जिमी किमेल जैसे कई फेमस सेलिब्रिटी रहते थे. हालांकि, यह बंगला अब तबाह हो चुका है, जहां अब केवल इसकी यादें ही बची हैं.


अगला लेख