Begin typing your search...

पाकिस्तान में कितने में मिल रही iPhone 17 सीरीज़? टॉप मॉडल की कीमत में तो आ जाएगी कार!

एप्पल की iPhone 17 सीरीज़ भारत और पाकिस्तान दोनों जगह लॉन्च हो चुकी है. भारत में कीमतें ₹82,900 से ₹2,29,900 तक हैं, जबकि पाकिस्तान में टैक्स और करेंसी संकट के कारण दाम आसमान छू रहे हैं - PKR 3,25,000 (₹1 लाख) से शुरू होकर PKR 7,48,500 (₹2.32 लाख) तक पहुंच रहे हैं. पाकिस्तान में यह कीमत भारत से 30–35% ज्यादा है, जिससे उपभोक्ताओं में नाराज़गी है.

पाकिस्तान में कितने में मिल रही iPhone 17 सीरीज़? टॉप मॉडल की कीमत में तो आ जाएगी कार!
X
( Image Source:  X/@Mrcryptoxwhale )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 20 Sept 2025 5:10 PM

एप्पल का बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज़ आखिरकार बाज़ार में आ चुकी है. भारत में शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित एप्पल स्टोर और दिल्ली के साकेत स्टोर पर लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां ग्राहकों ने नए मॉडल हाथों-हाथ खरीदे. वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसकी कीमतें सुनकर लोग दंग हैं, क्योंकि यहां दाम भारतीय बाज़ार से कहीं अधिक हैं.

X यूज़र @TimesAlgebraIND और एप्पल पाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, iPhone 17 सीरीज़ की शुरुआती कीमतें पाकिस्तान में PKR 3,25,000 (लगभग ₹1,00,000) से लेकर PKR 7,48,500 (लगभग ₹2,32,000) तक जा रही हैं.

सोशल मीडिया लीक के अनुसार:

  • iPhone 17 – PKR 3,65,280
  • iPhone 17 Air – PKR 4,83,680
  • iPhone 17 Pro – PKR 5,31,680
  • iPhone 17 Pro Max – PKR 5,73,999

एप्पल पाकिस्तान वेबसाइट के अनुसार:

  • iPhone 17 – PKR 3,25,000 से 4,45,500
  • iPhone 17 Air – PKR 3,98,500 से 5,36,500
  • iPhone 17 Pro – PKR 4,40,500 से 7,48,500

कंपनी का कहना है कि प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले 2–4 हफ्तों में की जाएगी.

गौरतलब है कि 1 पाकिस्तानी रुपया (PKR) लगभग ₹0.31 भारतीय रुपये के बराबर है. इस लिहाज से पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमत भारत की तुलना में लगभग 30–35% ज़्यादा पड़ रही है.

भारत में iPhone 17 सीरीज़ की कीमतें

भारत में भी iPhone 17 सीरीज़ की कीमतें प्रीमियम सेगमेंट में रखी गई हैं, हालांकि पाकिस्तान की तुलना में काफ़ी किफायती हैं.

iPhone 17 (India Price):

  • ₹82,900 (256GB)
  • ₹1,02,900 (512GB)
  • कलर ऑप्शन: Lavender, Sage, Mist Blue, White, Black

iPhone 17 Air:

  • ₹1,19,900 (256GB)
  • ₹1,39,900 (512GB)
  • ₹1,59,900 (1TB)
  • कलर ऑप्शन: Sky Blue, Light Gold, Space Black, Cloud White

iPhone 17 Pro:

  • ₹1,34,900 (256GB)
  • ₹1,54,900 (512GB)
  • ₹1,74,900 (1TB)
  • कलर ऑप्शन: Deep Blue, Cosmic Orange, Silver

iPhone 17 Pro Max:

  • ₹1,49,900 (256GB)
  • ₹1,69,900 (512GB)
  • ₹1,89,900 (1TB)
  • ₹2,29,900 (2TB)
  • कलर ऑप्शन: Deep Blue, Cosmic Orange, Silver

क्यों इतना अंतर है कीमतों में?

पाकिस्तान में स्मार्टफोन मार्केट लंबे समय से आयात शुल्क, टैक्स और विदेशी मुद्रा संकट से प्रभावित है. पाकिस्तान सरकार स्मार्टफोन और लग्ज़री इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी टैक्स लगाती है, जिससे उपभोक्ता कीमतें कई गुना बढ़ जाती हैं. इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की कमज़ोरी भी कीमतों में तेज़ी की एक बड़ी वजह है.

कस्‍टमर्स की प्रतिक्रिया

भारत में जहां युवा और प्रोफेशनल ग्राहक नए iPhone को हाथों-हाथ खरीद रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इसकी कीमतों को लेकर नाराज़गी दिख रही है. कई यूज़र्स ने लिखा कि "यह फोन अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है." वहीं, कुछ का मानना है कि इतना महंगा iPhone सिर्फ़ एक "स्टेटस सिंबल" बनकर रह गया है.

iPhone 17 सीरीज़ ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के टेक्नोलॉजी बाज़ारों के बीच का बड़ा फर्क उजागर कर दिया है. भारत में जहां लोग इसे प्रीमियम स्मार्टफोन मानते हुए खरीद रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में आसमान छूती कीमतों ने आम उपभोक्ताओं के लिए इसे "लग्ज़री से भी आगे" की चीज़ बना दिया है.

टेक न्यूज़
अगला लेख