Begin typing your search...

इंतजार खत्‍म, आ गई Apple की iPhone सीरीज; पहली बार 120Hz रिफ्रेश रेट साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Apple ने अपना नया iPhone 17 लॉन्च हो रहा है जो स्मार्टफोन तकनीक में एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है. इस साल Apple चार नए iPhone मॉडल लॉन्च कर रहा है. हर मॉडल अलग-अलग यूज़र की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. iPhone 17 को खास तौर पर शानदार कैमरा, स्मार्ट AI फीचर्स और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. Apple CEO टिम कुक ने इसे “इनक्रेडिबल” बताया है. इसमें कई ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जो यूज़र्स के अनुभव को पहले से कहीं बेहतर और स्मार्ट बनाएंगे. आइए विस्तार से जानते हैं iPhone 17 के फीचर्स:

इंतजार खत्‍म, आ गई Apple की iPhone सीरीज; पहली बार 120Hz रिफ्रेश रेट साथ मिलेंगे ये फीचर्स
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Sept 2025 1:31 AM IST

Apple ने अपने बहुप्रतीक्षित Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 सीरीज का शानदार लॉन्चिंग की गई है. इस लाइनअप के सबसे खास डिवाइस हैं- iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max. इन्हें अब तक के सबसे ताकतवर iPhones बताया जा रहा है. Apple ने इन मॉडलों को एकदम नए कैमरा सिस्टम, लेटेस्ट A19 Pro चिप और सबसे लंबी बैटरी लाइफ के साथ पेश किया है.

जहां iPhone 17 Air अपने अल्ट्रा-पतले डिजाइन के लिए चर्चा में है, वहीं Pro मॉडल्स हर मामले में बड़े अपग्रेड लेकर आए हैं. खासतौर पर iPhone 17 Pro Max को अब तक का सबसे बड़ा और सबसे एडवांस्ड iPhone माना जा रहा है.

A19 Pro चिप और 12GB RAM

Apple ने iPhone 17 Pro और Pro Max में अपना नया 3-नैनोमीटर A19 Pro चिपसेट दिया है. यह प्रोसेसर iPhone 17 और iPhone 17 Air में दिए गए A19 चिप से ज्यादा एडवांस्ड है. इसमें 12GB RAM है, जबकि नॉन-प्रो मॉडल्स में 8GB RAM दी गई है. इस कॉम्बिनेशन की मदद से हाई-एंड AI फीचर्स जैसे नया Siri अपडेट भी आसानी से रन करेंगे, जो अगले साल तक रोल आउट होगा.

Vapour Cooling और बैटरी अपग्रेड

पावरफुल चिप को बैलेंस करने के लिए Apple ने इन Pro मॉडल्स में vapour chamber cooling system लगाया है. बैटरी भी इस बार बड़ी है, हालांकि सटीक कैपेसिटी का खुलासा नहीं हुआ है. Apple का दावा है कि बैटरी बैकअप पहले से कहीं ज्यादा होगा और ई-सिम वाले मॉडल्स में थोड़ी और लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी.

16 से कितना अलग है iPhone17


नया 48MP कैमरा और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग

कैमरा सिस्टम इस बार शोस्टॉपर है. iPhone 17 Pro और Pro Max में नया 48MP का मेन सेंसर दिया गया है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी और डिटेल्स कैप्चर करने में बेहतरीन है. 8x टेलीफोटो लेंस अब वेरिएबल अपर्चर सपोर्ट करता है, जिससे DSLR जैसी क्रिएटिव फोटोग्राफी संभव होगी. वीडियो रिकॉर्डिंग अब 8K रिजॉल्यूशन में मिलेगी, जो क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए बड़ी सौगात है. फ्रंट में "Centre Stage" वाइड कैमरा दिया गया है.

नया डिजाइन और डिस्प्ले

Apple ने Pro मॉडल्स के डिजाइन में भी बड़ा बदलाव किया है. इस बार Ceramic Shield 2 और मेटल का डुअल-टोन फिनिश दिया गया है. Titanum हटा दिया गया है. iPhone 17 Pro का डिस्प्ले 6.3 इंच का है. iPhone 17 Pro Max का डिस्प्ले 6.9 इंच का है. कैमरा लेआउट को और चौड़ा कर एकसमान डिजाइन दिया गया है.

कितनी है iPhone 17 की कीमत

भारत में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,34,900 और iPhone 17 Pro Max की कीमत ₹1,49,900 रखी गई है. प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गए हैं (9 सितंबर से). सेल 19 सितंबर से शुरू होगी. ये फोन Cosmic Orange, Deep Blue और Silver तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे.

India News
अगला लेख