'मूर्ख राष्ट्रपति' से लेकर... ट्रंप ने जेलेंस्की को खूब 'धोया', क्या अब Ukraine जाकर मिलेगा अमेरिका को जवाब?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में जोरदार बहस देखने को मिली है. जेलेंस्की 28 फरवरी को अमेरिका पहुंचे हैं. अमेरिका मीडिया के सामने जेलेंस्की को काफी अपमान झेलना पड़ा. उन्हें ट्रंप ने मूर्ख राष्ट्रपति कहकर संबोधित किया. वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी उन्हें जमकर सुनाया.

Volodymyr ज़ेलेन्सकीय Donald Trump:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बीच जोरदार बहस देखने को मिली है. जेलेंस्की 28 फरवरी को अमेरिका पहुंचे हैं. ओवल ऑफिस में अमेरिकी मीडिया के सामने ट्रंप ने जेलेंस्की को 'स्टूपिड प्रेसिडेंट' कहकर संबोधित किया. बीते कुछ समय से ट्रंप और जेलेंस्की के रिश्तों में तल्खी देखने को मिली है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मैं यूक्रेन और रूस के साथ नहीं जुड़ता तो आप (जेलेंस्की) कभी भी कोई सौदा नहीं कर पाते. मैं पुतिन या किसी और के साथ नहीं हूं. मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हूं और दुनिया की भलाई के लिए संवाद में शामिल हूं...
'नफरत के साथ सौदा करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के मन में जो नफरत है, उस तरह की नफरत के साथ सौदा करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि मैं सख्त रहूं, तो मैं किसी भी इंसान से ज्यादा सख्त हो सकता हूं, जिसे आपने कभी देखा हो.
'रूस के साथ समझौता करो'
बता दें कि ट्रंप ने जेलेंस्की को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि रूस के साथ समझौता करो, नहीं तो हम बाहर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोग बहादुर हैं, लेकिन या तो आप समझौता करेंगे या हम बाहर हो जाएंगे.
'इस तरह से बिजनेस करना बहुत मुश्किल होगा'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की से कहा कि आप बिल्कुल भी आभारी नहीं दिख रहे हैं. यह अच्छी बात नहीं है. इस तरह से व्यापार करना बहुत मुश्किल होगा.
'ओवल ऑफिस में आना आपके लिए अपमानजनक है'
बता दें कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस तब शुरू हुई, जब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा चलाने के लिए ओवल ऑफिस में आना आपके लिए अपमानजनक है. वहीं, जब जेलेंस्की ने इसका जवाब देने की कोशिश की तो ट्रम्प ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप जो कर रहे हैं, वह उस देश के लिए बहुत अपमानजनक है, जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है.
ओवल ऑफिस में ट्रंप ने यूक्रेन के खनिज संसाधनों में अमेरिकी हितों को सुरक्षित करने और अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार युद्ध के समाधान को प्रभावित करने के अपने इरादों को खुले तौर पर प्रकट किया. उन्होंने जेलेंस्की को मूर्ख राष्ट्रपति भी बताया.
बैठक के पहले भाग के दौरान ट्रम्प ने यूक्रेन के लिए निरंतर सैन्य समर्थन का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि हम बहुत सारे हथियार भेजने के लिए उत्सुक नहीं हैं. हम युद्ध समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि हम अन्य काम कर सकें.
तनाव तब और बढ़ गया जब वेंस ने ज़ेलेंस्की से बस धन्यवाद कहने की मांग की और असहमति को सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने के लिए उनकी आलोचना की. वहीं, ट्रम्प टकराव से बेपरवाह दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिकी लोगों के लिए यह देखना अच्छा है कि क्या हो रहा है. यह शानदार टेलीविजन होने जा रहा है.