Begin typing your search...

यहां मुर्दों की दुल्हन बनती हैं लड़कियां, कब्र से निकाली जाती है लाश फिर बनाया जाता है दूल्हा, जानें पूरा मामला

चीन की 3,000 साल पुरानी परंपरा 'घोस्ट वेडिंग' में एक जीवित व्यक्ति की शादी मरे हुए इंसान से कराई जाती है. इस प्रथा का उद्देश्य मृत अविवाहितों को परलोक में अकेलेपन से बचाना होता है. फेंग शुई मास्टर्स जोड़ी खोजते हैं, शवों को सजाया जाता है और महंगे समारोह होते हैं. सरकार द्वारा प्रतिबंधित होने के बावजूद, कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में यह अंधविश्वासी परंपरा आज भी जारी है.

यहां मुर्दों की दुल्हन बनती हैं लड़कियां, कब्र से निकाली जाती है लाश फिर बनाया जाता है दूल्हा, जानें पूरा मामला
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 April 2025 7:06 AM IST

शादी जो दो जीते जागते लोगों के बीच होती है, लेकिन क्या आपने सुना है एक जिन्दा हो दूसरे मारा हुआ. क्या हुआ सुनकर हैरान रह गए न?. लेकिन चीन में एक असामान्य प्रथा है जिसे घोस्ट वेडिंग के नाम से जाना जाता है. जिसमें एक जिन्दा होता है एक को कब्र से बाहर आकर शादी करनी पड़ती है.

यह भूतिया शादी का रिवाज करीब 3,000 साल पुरानी इस प्रथा में मृतकों से शादी करवाई जाती है. इस घोस्ट वेडिंग ट्रडिशनल के पीछे का कारण कई लोगों के लिए हैरानी की बात हो सकती है. लेकिन इस प्रथा को मानने वाले पूरी रीती रिवाज से मरे हुए लोगों की किसी जिन्दा व्यक्ति से शादी कराते हैं. इसके पीछे का कारण कि इससे अविवाहित लोगों को मृत्यु के बाद अकेलेपन से बचने में मदद मिलती है.

मुर्दों के लिए मैचमेकर

इस प्रथा में, चीन में मृत बेटे या बेटी का परिवार ठीक वैसे ही रिश्ते ढूंढ़ते हैं जैसे आमतौर पर जिन्दा व्यक्तियों के लिए मैचमेकर ढूंढा जाता है. मरे हुए लोगों का जोड़ीदार खोजने का काम फेंग शुई मास्टर को सौपा जाता है. फिर मृतक को कब्रिस्तान से निकाला जाता है, उसे दुल्हन या दूल्हे की तरह कपड़े पहनाए जाते हैं और औपचारिक समारोह में उसकी शादी कर दी जाती है.

महंगी होती है शादियां

ये शादियां भी आम शादियों की तरह ही महंगी होती हैं, और परिवार बड़ी मात्रा में पैसा खर्च करते हैं. चीनी सरकार द्वारा गैरकानूनी घोषित किए जाने के बावजूद, कुछ क्षेत्रों में अभी भी घोस्ट वेडिंग की प्रथा चली आ रही है, इस प्रथा को मानने वाले ग्रामीण यह नहीं चाहते बिन ब्याह उनके बेटे या बेटी मरने के बाद भी अकेले उस दुनिया में भटकते रहे.

अंधविश्वासी प्रथा

कुछ स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि अगर किसी विवाहित महिला की कब्र किसी अविवाहित पुरुष की कब्र के पास बनाई जाती है, तो वह अगले जन्म में कुंवारा नहीं रहेगा. घोस्ट वड़िंग का चीन में एक अंधविश्वासी प्रथा है, जिसमें एक जीवित व्यक्ति एक शव से विवाह करता है, ताकि परलोक में उसका ब्रह्मचर्य खत्म हो जाए और यह सुनिश्चित हो सके कि मृतक को अकेलापन महसूस न हो.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख