जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम
जालंधर में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर देर रात ग्रेनेड हमला हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. धमाका रात 1 बजे के करीब हुआ, जब कालिया सो रहे थे. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

जालंधर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, जब पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर देर रात एक ग्रेनेड हमला हुआ. यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. हमले के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई और इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और सुराग जुटाने में लगी है.
बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने बताया कि जब धमाका हुआ, वह सो रहे थे. उन्हें लगा कि कोई सामान्य आवाज है, लेकिन थोड़ी देर में गार्ड ने बताया कि घर के बाहर विस्फोट हुआ है. उन्होंने तुरंत गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी. इस हमले के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमला किसने और क्यों किया?
ई-रिक्शा से आए थे हमलावर
एक ई-रिक्शा में सवार तीन-चार युवक भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर पहुंचे और एक विस्फोटक फेंककर फरार हो गए. धमाका इतना जोरदार था कि कार क्षतिग्रस्त हो गई, घर की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए और जमीन में गड्ढा बन गया. राहत की बात यह रही कि उस समय घर में मौजूद परिवार पूरी तरह सुरक्षित रहा. घटना के समय मनोरंजन कालिया घर में सो रहे थे और पहले उन्होंने आवाज को सामान्य समझा. बाद में सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत अपने सुरक्षाकर्मी को पुलिस स्टेशन भेजा.
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हमले ने पंजाब की राजनीति में सनसनी फैला दी है और यह सवाल उठाया है कि क्या राजनीतिक नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा मिल रही है. मनोरंजन कालिया पूर्व में पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं और जालंधर में उनकी राजनीतिक पकड़ मानी जाती है. पुलिस और प्रशासन अब हर एंगल से जांच कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हमला व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा था या इसके पीछे कोई संगठित साजिश है.