प्लेन से गिरा, कार में लगी आग… फिर भी जिंदा बचा और जीत ली करोड़ों की लॉटरी! कहानी दुनिया के सबसे 'लकी अनलकी' इंसान की
क्रोएशियाई संगीत शिक्षक फ्राने सेलक को दुनिया का सबसे 'लकी अनलकी मैन' कहा जाता है. उन्होंने अपने जीवन में 7 बार भयानक हादसों- ट्रेन, प्लेन, बस, कार और ट्रक दुर्घटनाओं से चमत्कारिक रूप से बचकर मौत को हराया. 2003 में उन्होंने लगभग ₹8.4 करोड़ की लॉटरी भी जीती. उनकी जिंदगी एक अद्भुत मिसाल है कि भाग्य कैसे चौंका सकता है.

Frane Selak story, Luckiest unluckiest man: कल्पना कीजिए- एक नहीं, सात बार मौत के जबड़ों से निकलकर दोबारा जन्म लेना! यह किसी हॉलीवुड थ्रिलर की स्क्रिप्ट जैसा लगता है, लेकिन क्रोएशिया के संगीत शिक्षक फ्राने सेलक के लिए यह हकीकत है. उन्हें दुनिया का सबसे 'लकी अनलकी मैन' कहा जाता है, जिन्होंने जीवन में सात बार मौत को टक्कर दी और आखिरकार लॉटरी भी जीत ली.
1929 में जन्मे सेलक का जीवन हैरान कर देने वाली घटनाओं की सीरीज रही है, जहां वे कई बार भयानक हादसों से बाल-बाल बचे. प्लेन क्रैश, ट्रेन दुर्घटना, कार विस्फोट और अन्य मौत के बेहद करीब पहुंचे क्षणों से वे हर बार चमत्कारी रूप से बच निकले. इसी कारण उन्हें दुनिया का 'सबसे लकी अनलकी इंसान' कहा गया. उनकी कहानी आज भी जीवन की अनिश्चितताओं की सबसे बड़ी मिसाल है.
कब-कब मौत के मुंह से जिंदा बच निकले सेलक?
- 1962 में ट्रेन हादसा- एक ट्रेन से सफर कर रहे थे, जो एक नदी में गिर गई. हादसे में 17 लोग मारे गए, लेकिन फ्राने सेलक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए.
- 1963 में प्लेन क्रैश- फ्लाइट का दरवाजा उड़ने से वे विमान से बाहर गिर गए और एक हेजस्टैक (घास के ढेर) पर आ गिरे. इस हादसे में 19 यात्री मारे गए.
- 1966 में बस दुर्घटना: बस नदी में गिर गई. 4 यात्री डूब गए, लेकिन सेलक तैरकर किनारे पहुंच गए.
- 1970 में कार में आग- ड्राइविंग करते वक्त कार में आग लग गई; फ्यूल टैंक फटने से पहले वह कूद कर बच गए.
- 1973 में दूसरी कार विस्फोट- फ्यूल पंप खराबी से इंजन में आग लगी. उनके बाल जल गए, लेकिन वे सुरक्षित रहे.
- 1995 में बस की टक्कर - Zagreb में बस से टकराने पर मामूली चोटें आईं.
- 1996 में ट्रक और पहाड़ी हादसा- UN ट्रक से बचने के चक्कर में कार 90 मीटर गहरी खाई में गिरी, लेकिन सेलक एक पेड़ की शाखा थाम कर बच गए.
2003 में सेलक ने जीती लॉटरी
सेलक ने अपने 74वें जन्मदिन के ठीक दो दिन बाद लगभग 900,000 यूरो (यानी करीब 8.4 करोड़) की जैकपॉट लॉटरी जीती. इस जीत से उनका नाम और भी चर्चित हुआ.