अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोग मर गए और आपको हंसी आ रही है! मौत का तमाशा तो मत बनाइए 'CM और DIG साहब'
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश होने से कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. इस हादसे में कई लोगों ने अपनों को खो दिया. कई परिवारों का सब कुछ उजड़ गया. वहीं, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डीआईजी, एनडीआरएफ हरि ओम गांधी हादसे पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके वायरल वीडियो को देखकर लोगों में काफी आक्रोश है.

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश होने से कई लोगों की जान चली गई, परिवारों का सब कुछ उजड़ गया. जहां एक ओर पूरा देश इस हादसे पर शोक में डूबा है, वहीं एनडीआरएफ के डीजी हरि ओम गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया समेत कुछ लोग इस भयावह घटना पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. यह असंवेदनशीलता लोगों को नागवार गुजर रही है. लोगों का कहना है कि क्या इंसानियत मर चुकी है? जिनके परिवार बर्बाद हो गए, क्या उनके दर्द का कोई मोल नहीं?
हरि ओम गांधी का वीडियो वायरल
एनडीआरएफ के डीआईजी हरिओम गांधी ने जब पीएम मोदी के दुर्घटनास्थल के दौरे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया. डीआईजी ने कहा, "छह टीमें यहां हैं और फिलहाल काम कर रही हैं. आधिकारिक जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा दी जाएगी. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया प्रतीक्षा करें, हम जल्द ही सभी सवालों के जवाब देंगे. " फिलहाल उनका हंसते हुए नजर आना लोगों को नागवार गुजर रहा है.
'मीडियाकर्मियों को बाइट देते देते फफक के रो पड़े DIG NDRF हरिओम गांधी'
एक यूजर ने कहा- मीडियाकर्मियों को बाइट देते देते फफक के रो पड़े DIG NDRF हरिओम गांधी जी. दूसरे यूजर ने कहा- नौकरशाही में शायद गैंडा के जैसा मोटा चमड़ी डेवलप करने की भी ट्रेनिंग दी जाती है, in all probability. कल वो विदेश मंत्रालय वाला गोलू भी वैसे ही हंस रहा था मीडिया से बात करते हुए... तीसरे यूजर ने कहा- कितना दर्द चेहरे पर हैं इन साहब जी के मीडिया बाइट के चक्कर में दर्द भूलकर माहौल को ठीक करने के लिए मुस्कुरा रहे हैं. वरना तो इनका दिल खून के आंसू रो रहा होगा है न ये दृश्य देखकर...
'सब महामानव की तरह भावुक नहीं होते'
चौथे यूजर ने कहा- सब महामानव की तरह भावुक नहीं होते. पांचवें यूजर ने कहा- पहले तो मैने सच ही समझा लेकिन जब देखा वीडियो में हंसकर बाइट देते हुए तो बहुत देर तक हैरान सी देखती रही कि इतना खौफनाक हादसा, जिसमें लगभग सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं, वो क्या थोड़ी सी भी इंसानियत नहीं रखता मानव होकर... अफसोस और दुख.
पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौत पर हंसते हुए नजर आए सिद्धारमैया
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर मीडिया से बात कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बेहद संवेदनहीन बयान देते दिख रहे हैं. जब उनसे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर भी शोक व्यक्त करने को कहा गया, तो वे हंसते हुए आगे बढ़ गए.
सिद्धारमैया ने यहां तक कह दिया कि अहमदाबाद से लंदन जा रहे इंडियन एयरलाइंस का विमान में सवार 242 लोगों में से सभी की मौत हो गई. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. इस घटना से सभी को दुख होना चाहिए. सभी मृतकों की आत्मा को शांति मिले. मैं प्रार्थना करता हूं कि परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले..." बता दें कि विमान हादसे में 265 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है.