Begin typing your search...

चिपचिपा सा महसूस हुआ... हंपबैक व्हेल के मुंह से बचकर निकले शख्स ने बताई पूरी कहानी

चिली के मैगलन जलडमरूमध्य में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब 24 वर्षीय एड्रियन सिमांकास को कयाकिंग के दौरान एक हंपबैक व्हेल ने निगल लिया. हालांकि, कुछ सेकंड बाद व्हेल ने उन्हें सुरक्षित बाहर उगल दिया. यह खौफनाक पल उनके पिता द्वारा कैमरे में कैद किया गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चिपचिपा सा महसूस हुआ... हंपबैक व्हेल के मुंह से बचकर निकले शख्स ने बताई पूरी कहानी
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 15 Feb 2025 8:10 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हंपबैक व्हेल पानी में बोटिंग कर रहे एक शख्स को निगलती नजर आती है. यह वीडियो इतना चौंकाने वाला है कि इसे देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि चिली पेटागोनिया के एड्रियन सिमांकास अस्थिर पानी में बोटिंग कर रहे थे, जब अचानक एक विशाल व्हेल तेजी से उनकी ओर बढ़ी और उन्हें निगल लिया. हालांकि, कुछ ही सेकंड बाद व्हेल ने उन्हें बाहर उगल दिया. यह खौफनाक घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

पिता ने वीडियो किया रिकॉर्ड

इस पूरे हादसे का वीडियो उनके पिता डेल सिमांकास ने रिकॉर्ड किया, जो दूसरी कयाक में सवार थे. यह घटना सैन इसिड्रो लाइटहाउस के पास हुई और गनीमत रही कि इस हादसे में एड्रियन को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, उन्होंने बताया कि उस क्षण उन्हें ऐसा लगा कि उनकी मौत निश्चित है.

लड़के ने बताई पूरी कहानी

एड्रियन ने बताया कि जब उन्होंने व्हेल को अपनी ओर आते देखा, तो उन्हें एक अजीब सा चिपचिपापन महसूस हुआ. उस पल में उन्हें ऐसा लगा कि अब वे कुछ नहीं कर सकते और मौत निश्चित है. उन्होंने आगे कहा कि जब व्हेल ने उन्हें निगला, तो उन्हें लगा कि अब वे जिंदा नहीं बचेंगे. लेकिन जल्द ही उन्होंने महसूस किया कि उनका जीवन रक्षक जैकेट उन्हें ऊपर खींच रहा है और कुछ ही सेकंड में वे पानी की सतह पर आ गए.

दोनों सुरक्षित किनारे आए

जब एड्रियन पानी से बाहर आए, तो उनके पिता ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा. उस वक्त एड्रियन को अपने पिता की चिंता हुई कि कहीं वे समय पर किनारे तक न पहुंच पाएं या ठंड के कारण हाइपोथर्मिया का शिकार न हो जाएं. लेकिन सौभाग्य से, दोनों सुरक्षित किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहे.

पहले भी हो चुकी है घटना

यह पहली बार नहीं है जब किसी हंपबैक व्हेल ने किसी कयाकर को निगलने की कोशिश की हो. नवंबर 2020 में कैलिफोर्निया के समुद्री तट पर भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब एक हंपबैक व्हेल ने दो कयाकरों को अपने विशाल मुंह में समेटने की कोशिश की थी. सौभाग्य से, वे दोनों सुरक्षित बच निकले. ऐसी घटनाएं हमें समुद्र की विशालता और प्रकृति की अनिश्चितता का अहसास कराती हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख