सिविल सर्वेंट ने ऑफिस से बनाए 400 से ज्यादा हाई प्रोफाइल महिलाओं के अश्लील वीडियो, हुआ गिरफ्तार
अफ्रिकी देश के में सिविल सर्वेंट के 400 से अधिक अश्लील वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों पर सवाल उठना शुरू हो चुके हैं. ऐसे में उपराष्ट्रपति ने इस मामले को लेकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ निलंबन के आदेश जारी किए हैं.

इक्वेटोरियल गिनी के एक उच्च पदस्थ सिविल सेवक के कई वीडियो इस समय अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज के कारण अधिकारियों को इनके प्रसार पर अंकुश लगाने का प्रयास करना पड़ रहा है. इन वीडियो में नेशनल फाइनेंशियल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (ANIF) के निदेशक बाल्टासर एबांग एंगोंगा को वित्त मंत्रालय में अपने कार्यालय में ही कई अधिकारियों की पत्नियों के साथ यौन संबंध बनाते हुए देखा गया.
इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. जिसपर अब बवाल छिड़ चुका है. इसी कड़ी में सोमवार को उपराष्ट्रपति तियोदोरो न्गुएमा ओबियांग मंगू ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर घोषणा की है.
तत्काल निलंबन के दिए आदेश
उपराष्ट्रपति टेओडोरो न्गुएमा ओबियांग मंगुए ने सोशल मीडिया एक्स पर इस मामले में बड़ी घोषणा करते हुए मंत्रालयों के कार्यालयों में यौन संबंध बनाने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. क्योंकि यह आचार संहिता और सार्वजनिक नैतिकता कानून का घोर उल्लंघन है. बहरहाल ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब किसी सिविल सेवक के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुए हों. लेकिन इसमें शामिल अधिकारियों की बदनामी के कारण यह मामला अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ गया है.
24 घंटे तक का मिला समय
बता दें कि पिछले ही हफ्ते उपराष्ट्रपति ओबियांग ने कहा था कि उन्होंने इक्वेटोरियल गिनी के दूरसंचार मंत्रालय, विनियामक और टेलीफोन कंपनियों को "इक्वेटोरियल गिनी में सोशल नेटवर्क पर फैल रहे अश्लील वीडियो के वितरण पर रोक लगाने के लिए" 24 घंटे का नोटिस दिया था. उपराष्ट्रपति ने कहा था कि हम परिवारों को नष्ट होते हुए नहीं देख सकते.
400 से अधिक वीडियो किए गए शूट
जानकारी के अनुसार इस बाल्टासर एबांग एंगोंगा को कार्यालय में एक नहीं 400 से अधिक वीडियो को शूट करवाने की जानकारी सामने आई है. इन्हें पहले व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर शेयर किया गया. फिर फेसबुक और उसके बाद इंस्टाग्राम के साथ-साथ एक्स और टिक-टॉक पर भी प्रसारित किया गया है. "बेलो" उपनाम से प्रसिद्ध एबांग एंगोंगा एक विवाहित पिता हैं और सेंट्रल अफ्रीकन इकोनॉमिक एंड मॉनेटरी कम्युनिटी के आयोग के वर्तमान अध्यक्ष बाल्टासर एंगोंगा एडजो के पुत्र हैं.
चलाया जाएगा मुकदमा
यह सैक्स टेप ऐसे समय पर लीक हुईं है जब उन्हें सार्वजनिक धन के गबन के एक मामले में मालाबो की कुख्यात ब्लैक बीच जेल में हिरासत में रखा गया था. वहीं कहा जा रहा है कि इक्वेटोरियल गिनी के मुख्य अभियोक्ता अनातोलियो न्जांग न्गुएमा ने टीवीजीई को आश्वासन दिया कि एबांग एंगोंगा का मेडिकल टेस्ट होगा और यदि इस टेस्ट में वह एसटीडी से ग्रसित पाया जाता है, तो उसके खिलाफ पब्लिक हेल्थ के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.