Begin typing your search...

Epstein Files के 5 Videos आपने देखे क्या? जनता के उड़े होश, प्रिंस एंड्रयू तो 7 लड़कियों के साथ दिखे

कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी 'एपस्टीन फाइल्स' को लेकर एक बार फिर वैश्विक बहस तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हजारों दस्तावेज, तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं, जिनमें कई प्रभावशाली राजनेता, हॉलीवुड सितारे और ग्लोबल सेलेब्रिटीज नजर आते हैं. वायरल हो रहे पुराने वीडियो, कथित पीड़ितों के बयान और 'Release The Epstein Files' की मांग ने मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. हालांकि, इन दावों की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है और जांच से जुड़े कई सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं.

Epstein Files के 5 Videos आपने देखे क्या? जनता के उड़े होश, प्रिंस एंड्रयू तो 7 लड़कियों के साथ दिखे
X
( Image Source:  X,com/SumitHansd/digitalgalx/ushouldbeontv )

Epstein Files Viral Videos: कुख्यात फाइनेंसर और यौन अपराधों के आरोपी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े तथाकथित 'एपस्टीन फाइल्स' को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है. दावा किया जा रहा है कि एपस्टीन से संबंधित हजारों दस्तावेज, तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं, जिनमें कई प्रभावशाली और चर्चित हस्तियों की मौजूदगी दिखाई देती है. हालांकि, इन दावों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ पोस्ट्स में यह कहा जा रहा है कि जेफ्री एपस्टीन के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, संगीतकार मिक जैगर, अभिनेता क्रिस टकर जैसी कई जानी-मानी हस्तियों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. पोस्ट करने वालों का कहना है कि ये सिर्फ एक झलक है और आगे और भी सामग्री सामने लाई जाएगी।

एपस्टीन से नाबालिग लड़की ने पूछा- आप हमें कहां ले जा रहे हैं

इसी बीच, एक कथित बयान भी चर्चा में है, जिसमें एक नाबालिग लड़की के एपस्टीन से यह पूछने का दावा किया जा रहा है, “आप हमें कहां ले जा रहे हैं?” इस दावे ने सोशल मीडिया पर आक्रोश और चिंता दोनों बढ़ा दी है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह बयान किस संदर्भ में दिया गया था और इसकी सत्यता क्या है.

12 साल की लड़की के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे जो बाइडन

जेफ्री एपस्टीन के शुरुआती जीवन को लेकर भी पुरानी जानकारियां फिर से सामने लाई जा रही हैं. बताया जाता है कि 1970 के दशक में उसने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित डाल्टन स्कूल में गणित शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया था. बाद में वह एक प्रभावशाली फाइनेंसर बना और सत्ता, राजनीति व ग्लैमर की दुनिया के कई बड़े नामों के करीब पहुंचा. Epstein Files के वीडियो के साथ ही लोग पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन का भी एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वे 12 साल की लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं.

ट्रंप-एपस्टीन का 1992 का वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर 1992 का एक पुराना वीडियो भी दोबारा वायरल हो रहा है, जिसमें तत्कालीन बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप, घिस्लेन मैक्सवेल और जेफ्री एपस्टीन एक पार्टी में साथ नजर आते हैं. इसी वीडियो के हवाले से कुछ लोग 'Release The Epstein Files' यानी एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक करने की मांग तेज कर रहे हैं.

इन चर्चाओं के बीच कुछ पोस्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दस्तावेज पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के लिए 'असहज स्थिति' पैदा कर सकते हैं. हालांकि, अब तक किसी भी कानूनी जांच या आधिकारिक दस्तावेज में यह साबित नहीं हुआ है कि जिन हस्तियों का नाम लिया जा रहा है, वे किसी अपराध में शामिल थीं.

लड़कियों की गोद में लेटे हुए नजर आए प्रिंस एंड्रयू

एक फोटो में प्रिंस एंड्रयू भी 7 लड़कियों के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें वे लड़कियों की गोद में लेटे हुए नजर आते हैं.

कुल मिलाकर, एपस्टीन फाइल्स को लेकर माहौल बेहद संवेदनशील बना हुआ है. एक ओर सोशल मीडिया पर अटकलें, दावे और पुराने वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कानूनी और आधिकारिक स्तर पर अब भी कई सवालों के जवाब आना बाकी हैं. जब तक जांच एजेंसियों या अदालतों की ओर से स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आती, तब तक इन दावों को सावधानी और तथ्यों की कसौटी पर ही देखा जाना जरूरी है.

World Newsवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख