एलन मस्क बनाएंगे 'द अमेरिका पार्टी'! पोल में मिला 80% सपोर्ट, ट्रंप के लिए होगी चुनौती?
एलन मस्क ने X पर नए राजनीतिक दल की जरूरत को लेकर पोल चलाया, जिसमें 80% लोगों ने समर्थन दिया. मस्क ने इसे नियति बताया और ‘The America Party’ की ओर इशारा किया. ट्रंप से जुबानी जंग के बीच यह बयान अमेरिकी राजनीति में नए विकल्प की आहट दे रहा है. ट्रंप ने मस्क पर सरकारी सब्सिडी रोकने की चेतावनी दी है.

एक समय एक-दूसरे के राजनीतिक सहयोगी माने जाने वाले एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों में अब खुला टकराव दिख रहा है. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने दावा किया कि ट्रंप उनके बिना चुनाव नहीं जीत सकते थे. ट्रंप ने जवाब में मस्क को 'विश्वासघाती' करार दिया और सरकारी सब्सिडी खत्म करने की चेतावनी दी। यह बहस अब एक नई राजनीतिक दिशा की ओर मुड़ गई है।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोल चलाकर पूछा कि क्या अमेरिका को एक नया राजनीतिक दल चाहिए. 80% लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया. मस्क ने इस परिणाम को नियति बताया और अगली पोस्ट में सिर्फ दो शब्द लिखे: “The America Party”. यह अब एक प्रतीकात्मक ऐलान की तरह देखा जा रहा है, जो मस्क के राजनीतिक हस्तक्षेप की नई दिशा की ओर संकेत करता है.
जनता को कुछ नया चाहिए
पोल में आए भारी समर्थन को मस्क ने "बीच के 80 प्रतिशत" अमेरिकियों की आवाज बताया. यह वह वर्ग है जो न पूरी तरह डेमोक्रेट्स से जुड़ता है, न रिपब्लिकन विचारधारा से संतुष्ट है. ऐसे में मस्क की प्रस्तावित ‘अमेरिका पार्टी’ खुद को एक सेंट्रिस्ट और तकनीक-संचालित वैकल्पिक शक्ति के रूप में पेश कर सकती है.
सरकारी लाभ बंद करो: ट्रंप
ट्रंप ने Truth Social पर लिखा कि मस्क अब भरोसे के लायक नहीं हैं और सरकारी धन पर पल रहे हैं. ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क की कंपनियों को मिली सब्सिडी को रोककर अरबों डॉलर बचाए जा सकते हैं. यह हमला मस्क के कारोबारी साम्राज्य पर सीधा राजनीतिक प्रहार है.
राजनीतिक खेल या भविष्य की रणनीति?
विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क की यह पहल फिलहाल विचार मात्र है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. सोशल मीडिया पर उनकी पकड़ और करोड़ों फॉलोअर्स के बीच उनकी विश्वसनीयता उन्हें एक संभावित राजनीतिक खिलाड़ी बनाती है, खासकर तब जब अमेरिकी राजनीति में तीसरी ताकत की गुंजाइश बढ़ती दिख रही है.
तीसरी पार्टी की बहस फिर ज़ोर पर
अमेरिका में दो प्रमुख दलों के बीच जकड़ी हुई राजनीति को तोड़ने की मांग कई वर्षों से उठती रही है. मस्क की 'अमेरिका पार्टी' इसी भावना को छूती नजर आ रही है. हालांकि, यह सिर्फ डिजिटल स्पेस तक सीमित रहेगा या वाकई एक राजनीतिक दल का रूप लेगा. यह आने वाले महीनों की सबसे दिलचस्प राजनीतिक कहानी हो सकती है.