Begin typing your search...

सोनम की बांग्लादेश में की गई तस्करी! मेघालय में हनीमून पर गए कपल केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

इंदौर से हनीमून पर मेघालय गए नवविवाहित राजा और सोनम 23 मई से लापता थे. 2 जून को राजा का शव एक खाई से बरामद हुआ, जबकि सोनम की तलाश जारी है. परिवार ने हत्या और मानव तस्करी की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. बांग्लादेश सीमा से नजदीकी ने शक और गहरा कर दिया है.

सोनम की बांग्लादेश में की गई तस्करी! मेघालय में हनीमून पर गए कपल केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 7 Jun 2025 8:00 AM

मेघालय की सुरम्य वादियों में हनीमून मनाने पहुंचे इंदौर के नवविवाहित जोड़े की कहानी अब रहस्य और दुःख में बदल चुकी है. 11 मई को शादी के बंधन में बंधे राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी जब उत्तर-पूर्व भारत के पर्यटन स्थलों की ओर रवाना हुए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह यात्रा इतनी भयावह मोड़ ले लेगी. 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ, जबकि सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

घटना के बाद से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. सोनम के भाई ने इसे अपहरण का मामला बताते हुए संदेह जताया है कि सोनम को बांग्लादेश तस्करी कर ले जाया गया है. अब जबकि हत्या की आशंका गहराई है, पुलिस, प्रशासन, NDRF और स्थानीय लोग लगातार खोज अभियान में जुटे हैं. घटना की पूरी कड़ी को समझने के लिए यहां अब तक के घटनाक्रम को इन पॉइंट्स में समझ सकते हैं.

  • शादी और यात्रा की शुरुआत: राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के बाद 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए.
  • 22 मई को होटल से चेकआउट: सीसीटीवी फुटेज में दोनों को 22 मई की शाम को होटल रिसेप्शन से चेकआउट करते हुए देखा गया.
  • 23 मई को आखिरी लोकेशन: पुलिस के अनुसार, दंपत्ति 23 मई को किराये के स्कूटर से मावलखियात गांव पहुंचे थे. उनके मोबाइल फोन उसी क्षेत्र में आखिरी बार एक्टिव थे.
  • 24 मई को तलाशी की शुरुआत: स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने प्रारंभिक तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
  • लावारिस हालत में मिला स्कूटर: 24 मई को दंपत्ति द्वारा किराए पर लिया गया स्कूटर शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला.
  • नोंग्रियाट गांव में रात में रुके: दंपत्ति ने स्कूटर खड़ा कर 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़कर नोंग्रियाट गांव के डबल डेकर ब्रिज तक गए थे, जहां वे रात रुके थे.
  • मुख्यमंत्री स्तर पर हस्तक्षेप: 27 मई को एमपी सीएम मोहन यादव ने मेघालय के सीएम कोनराड संगमा से संपर्क कर मदद मांगी.
  • पुलिस और ग्रामीणों की तलाश: मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में व्यापक तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया गया.
  • तकनीक का सहारा: पुलिस ने खोज के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का उपयोग किया.
  • 2 जून को मिली पहली बड़ी खबर: 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया.
  • मिले सुराग: शव के पास से उनका मोबाइल और एक खून से सना चाकू मिला, जिससे हत्या की आशंका गहराई.
  • मावक्मा गांव से रेनकोट मिला: सोनम का रेनकोट उस खाई से कुछ किलोमीटर दूर मिला जहां राजा का शव मिला था.
  • SIT का गठन: मेघालय पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है.
  • मुख्यमंत्री का बयान: मेघालय के मुख्यमंत्री ने कहा कि हत्यारे को किसी भी कीमत पर सजा दिलाई जाएगी.
  • बांग्लादेश तस्करी की आशंका: सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि उसकी बहन को मानव तस्करी के ज़रिए बांग्लादेश ले जाया गया है.
  • सीमा सुरक्षा का मुद्दा: परिवार ने यह भी बताया कि अंतिम लोकेशन बांग्लादेश सीमा के पास थी, जिससे अंतरराष्ट्रीय एंगल जुड़ता है.
  • NDRF की मदद ली गई: खाई और दुर्गम इलाकों में सर्च के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी लगाई गईं.
  • 5 जून तक भी कोई सफलता नहीं: भारी वर्षा और खराब दृश्यता के चलते तलाशी अभियान में बाधाएं आ रही थीं.
  • 6 जून तक सोनम लापता: अब तक सोनम की कोई खबर नहीं, जबकि परिवार की बेचैनी और बढ़ रही है.
  • CBI जांच की मांग: राजा और सोनम के परिवार ने केंद्र सरकार से इस रहस्यमयी और गंभीर मामले की सीबीआई जांच की औपचारिक मांग की है.
India News
अगला लेख