इंदौर के कपल का मौत का हनीमून! 11 दिन बाद मिली दूल्हे की लाश, दुल्हन अब भी लापता; सास- बहु की आखिरी कॉल से और उलझी गुत्थी
इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हनीमून पर मेघालय के शिलॉन्ग गए थे. 23 मई को सोनम ने राजा की मां से कॉल पर कहा कि वे ट्रैकिंग कर रहे हैं और “सांसें फूल रही हैं, बाद में बात करूंगी.” इसके बाद दोनों लापता हो गए. 11 दिन बाद राजा की सड़ी-गली लाश एक खाई में पेड़ से लटकी मिली, जबकि सोनम अब भी गायब है.

इंदौर के रहने वाले नवविवाहित राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून ट्रिप पर मेघालय के शिलॉन्ग गए थे, लेकिन 23 मई के बाद से दोनों अचानक लापता हो गए. इस हनीमून ट्रिप ने अचानक एक खौफनाक मोड़ ले लिया, जब 11 दिन की लंबी तलाश के बाद राजा की लाश एक खाई में पेड़ से लटकी हुई हालत में मिली. घटना स्थल मेघालय के मशहूर Wei Sawdong वाटरफॉल के पास की खाई है, जो पर्यटकों के लिए पिछले दो साल से बंद है.
क्या हुआ था 23 मई को?
23 मई को राजा की मां ने सोनम को कॉल किया था क्योंकि उस दिन ग्यारस का व्रत था. बातचीत के दौरान सोनम ने कहा कि वे दोनों जंगल में ट्रैकिंग कर रहे हैं और 'घूमने के चक्कर में व्रत थोड़ी तोड़ दूंगी'. कॉल के दौरान सोनम की सांसें तेज़ लग रही थीं और बातचीत बीच में ही कट गई। उसके बाद दोनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया.
लापता, लाश और सवालों का भंवर
लगातार दबाव के बाद पुलिस ने जब ड्रोन से इलाके की तलाश की तो Wei Sawdong फॉल्स के पास गहरी खाई में एक लाश नजर आई. शव बुरी तरह सड़ चुका था और पहचानना मुश्किल था. शव के पास एक महिला की शर्ट, टूटा हुआ मोबाइल स्क्रीन और कुछ दवाइयों के पैकेट मिले. राजा की घड़ी अब भी उसकी कलाई पर थी, लेकिन उसका बटुआ, गहने और चारों मोबाइल गायब थे.
हादसा नहीं, सुनियोजित हत्या
पुलिस ने पुष्टि की है कि राजा की मौत ‘दाओ’ (नेपाली माचेटी) से हमले के कारण हुई- यह एक तेज धार वाला हथियार है जो घटनास्थल से बरामद किया गया है। यह नया था और हत्या के लिए ही खरीदा गया लगता है. अब यह साफ हो चुका है कि ये महज एक एक्सीडेंट नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी.
हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि राजा को मारकर खाई में फेंका गया या पहले नीचे गिराया गया और फिर हमला किया गया. इस सवाल का जवाब पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट से मिलने की उम्मीद है.
सोनम अब तक गायब, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
राजा की पत्नी सोनम अब तक लापता है. परिवार और स्थानीय लोग लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने समय रहते सही जगह तलाशी नहीं ली. राजा के भाई विपिन का कहना है कि उन्होंने बार-बार उसी खाई की जांच की मांग की थी जहां बाद में राजा की लाश मिली, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया.
परिवार ने अब CBI जांच और सेना की मदद से सोनम की खोज की मांग की है. परिवार का कहना है कि कोई बाहरी व्यक्ति इतनी दुर्गम जगह तब तक नहीं पहुंच सकता जब तक उसे इलाके की अच्छी जानकारी न हो. वहीं पुलिस ने बताया है कि स्थानीय कॉफी वेंडरों से विवाद की बात सामने आई है, लेकिन उसके आधार पर हत्या की थ्योरी पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
अपराधियों की तलाश और जांच का दबाव
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने कहा है कि यह केस उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से है और अपराधियों की तलाश की जा रही है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि 'हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं- चाहे वो लूटपाट हो, कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या कुछ और, राजा की लाश को शिलॉन्ग से इंदौर लाने की प्रक्रिया जारी है. परिवार ने शिलॉन्ग में अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है और चाहते हैं कि उनके माता-पिता अंतिम बार राजा का चेहरा देख सकें.