आखिर चाहते क्या हैं Elon Musk? रिपोर्ट में दावा, जापनी महिलाओं को अपना Sperm भेज रहे थे Tesla चीफ
Elon Musk: एलन मस्क अपनी फैमिली को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनके चार महिलाओं से कुल 14 बच्चे हैं, लेकिन मस्क संख्या को बढ़ाने की तैयारीमें हैं. वह अपने बच्चों की सेना बनाना चाहते हैं. दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क ने अपने स्पर्म को जापान की एक महिला के पास भेजा है. मस्क का मानना है कि दुनिया में जनसंख्या गिरना मानवता के लिए खतरा है. वो अक्सर कहते हैं कि अगर जनसंख्या नहीं बढ़ी, तो सभ्यता खत्म हो जाएगी.

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अक्सर उनके कितनी पत्नी और बच्चे हैं, इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती है. अब मस्क से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मस्क अपने बच्चों की बड़ी सेना बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने अपने स्पर्म को जापान की एक महिला के पास भेजा है.
एलन मस्क को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह एक्स प्लेटफॉर्म की मदद से सरोगेट्स का प्रस्ताव दे रहे हैं. गोपनीय तरीके से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है. मस्क के 13वें बच्चे को जन्म देने वाली एशले सेंट क्लेयर ने बताया कि मस्क से कई मैसेज मिले, जिसमें उन्होंने एक बच्चे की इच्छा जाहिर की.
मस्क के बच्चों की सेना
एशले सेंट क्लेयर ने कहा कि कथित एक मैसेज में मस्क ने कहा कि मैं फिर से तुमसे अपना एक और बच्चा चाहता हूं. इस पर उन्होंने मस्क को सरोगेट्स का आइडिया बताया. बता दें कि मस्क के अलग-अलग चार महिलाओं Ashley St Clair, सिंगर Grimes, Neuralink की अफसर Shivon Zilis औैर उनकी एक्स-वाइफ Justine Musk से 14 बच्चे हैं. Musk के करीबियों का मानना है कि असली संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि मस्क ने जापान की एक महिला को स्पर्म डोनेट किया
मस्क ने दिया महिलाओं को ऑफर
Ashley St Clair ने बताया कि जब वो लेबर में थीं, तो Musk के खास माने जाने वाले Jared Birchall ने उन्हें ऑफर दिया कि अगर वो Musk का नाम बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट से हटा दें और ये बात कभी किसी को ना बताएं, तो उन्हें लगभग ₹125 करोड़ और हर महीने ₹80 लाख मिलेंगे. St Clair ने इस सीक्रेट डील को नहीं माना, लेकिन फिर भी मस्क का नाम पेपर्स पर नहीं डाला. जब फरवरी में उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया, तो उनकी मदद के पैसे कम कर दिए गए.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने और भी महिलाओं से संपर्क किया, जैसे कि क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर Tiffany Fong, और उन्हें भी बच्चों की पेशकश की. जब Tiffany ने Musk के मैसेज पब्लिक कर दिए, तो मस्क ने उन्हें अनफॉलो कर दिया. कई महिलाओं का कहना है कि मस्क की टीम उन्हें पैसे और सीक्रेट एग्रीमेंट्स के ज़रिए कंट्रोल में रखती है.
आबादी को लेकर मस्क की राय
एलन मस्क का मानना है कि दुनिया में जनसंख्या गिरना मानवता के लिए खतरा है. वो अक्सर कहते हैं कि अगर जनसंख्या नहीं बढ़ी, तो सभ्यता खत्म हो जाएगी. इसलिए वो चाहते हैं कि ज्यादा पढ़े-लिखे, समझदार लोग ज्यादा बच्चे पैदा करें ताकि दुनिया का भविष्य सुरक्षित रहे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मस्क की जिंदगी को लीगल और फाइनेंशियल तरीकों से पूरी तरह सुरक्षित रखा गया है.