कौन हैं डॉ. मुमताज पटेल, जो ब्रिटेन रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस की बनीं प्रेसिडेंट
Who Is Dr Mumtaz Patel: डॉ. मुमताज पटेल को ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस (RCP) की प्रेसिडेंट बनाया गया. पटेल ने कहा, अध्यक्ष बनने के बाद मेरा लक्ष्य होगा कि RCP को एक बेहतरीन संस्था बनाया जाए, जो हर स्तर पर अपने डॉक्टरों का साथ दे. डायना वाल्फोर्ड ने कहा, डॉ. पटेल इस पद को बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ संभाल रही हैं. हमें उन पर पूरा भरोसा है कि वह RCP को ऊंचाइयों पर ले जाएंगी.

Who Is Dr Mumtaz Patel: भारतीय मूल की डॉ. मुमताज पटेल को ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस (RCP) की प्रेसिडेंट बनाया गया है. वह पहली इंडो-एशियन मुस्लिम महिला और पांचवी महिला चीफ हैं. अब हर कोई उनको बधाई दे रहा है. एक भारतीय होने के नाते सभी को पटेल की इस उपलब्धि पर नाज है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं.
डॉ. मुमताज पटेल अभी मैनचेस्टर में कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट के रूप में तैनात हैं. वह ब्रिटेन के मेडिकल प्रोफेशनल्स के इस संगठन की जिम्मेदारी संभालेंगी. जिसमें दुनिया भर से करीब 40,000 सदस्य जुड़े हुए हैं.
कौन हैं डॉ. मुमताज पटेल?
- डॉ. मुमताज पटेल का जन्म इंग्लैंड के नॉर्थ-वेस्ट में स्थित लैंकाशायर में हुआ था. उनके माता-पिता भारत से वहां गए थे.
- पटेल आरसीपी में सीनियर सेंसर और वाइस प्रेसिडेंट-एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
- पिछले साल जून में एक्टिंग प्रेसिंडेंट की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. अब वह बोर्ड की सदस्य भी बन गई हैं.
- पटेल 2016 से एनएचएस इंग्लैंड की पोस्टग्रेजुएट एसोसिएट डीन हैं.
RCP चीफ बनने पर मुमताज पटेल का बयान
अध्यक्ष बनने पर डॉ. मुमताज पटेल ने कहा, अध्यक्ष बनने के बाद मेरा लक्ष्य होगा कि RCP को एक बेहतरीन संस्था बनाया जाए, जो हर स्तर पर अपने डॉक्टरों का साथ दे. जिससे मरीजों को सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. उन्होंने आगे कहा मैं इस भूमिका में अपना जुनून, मेहनत से काम करूंगी. मैं RCP के साथ अपने 20 साल के अनुभव को लेकर आ रही हूं.
ट्रस्टी का बयान
RCP की ट्रस्टी चेयर डॉ. डायना वाल्फोर्ड ने कहा, डॉ. पटेल इस पद को बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ संभाल रही हैं. हमें उन पर पूरा भरोसा है कि वह RCP को ऊंचाइयों पर ले जाएंगी. वहीं रेजिडेंट डॉक्टर कमिटी के चेयर डॉ. एंथनी मार्टिनेली व कैथरीन रोवन ने कहा, हम डॉ. पटेल के साथ मिलकर काम करने के लिए बहुत खुश हैं और उत्साहित हैं.
ब्रिटिश जेरिएट्रिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर जुगदीप धेसी ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि डॉ. मुमताज पटेल के सामने एक बड़ी जिम्मेदारी है. हम उनसे अपील करते हैं कि वे इस सच्चाई को समझें कि ज्यादातर मरीज बुज़ुर्ग होंगे. जिन्हें डिसिप्लिनरी और प्रोफेशनल टीम से देखभाल की जरूरत होगी. उन्होंने आगे कहा, रियल चेंज लाने के लिए राष्ट्रपति को मज़बूत और निर्णायक नेतृत्व दिखाना होगा, और ये सुनिश्चित करना होगा कि हेल्थ सिस्टम उन लोगों के लिए बेहतर तरीके से काम करे जो इसका सबसे ज़्यादा सहारा लेते हैं.