Begin typing your search...

टूट गई पावरफुल जोड़ी! एलन मस्क का ट्रंप प्रशासन से हुआ मोहभंग, कहा- समय पूरा, फिजूलखर्ची घटाने का आभार

एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्रम्प के “बड़े सुंदर विधेयक” को अत्यधिक खर्चीला बताते हुए आलोचना की थी. मस्क का यह कदम ट्रम्प प्रशासन की नीतियों से उनकी बढ़ती असहमति को दर्शाता है और रिपब्लिकन पार्टी के भीतर वित्तीय अनुशासन पर जारी तनाव को और उजागर करता है.

टूट गई पावरफुल जोड़ी! एलन मस्क का ट्रंप प्रशासन से हुआ मोहभंग, कहा- समय पूरा, फिजूलखर्ची घटाने का आभार
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 29 May 2025 6:56 AM IST

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को घोषणा की कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष सलाहकार पद से हट रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में उनका निर्धारित कार्यकाल पूरा हो गया है. मस्क को संघीय नौकरशाही में सुधार लाने के लिए एक विशेष अभियान का नेतृत्व सौंपा गया था, लेकिन उन्होंने अब इस भूमिका से पीछे हटने का निर्णय लिया है.

मस्क के इस कदम की टाइमिंग विशेष रूप से अहम है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने ट्रम्प के समर्थन वाले "बड़े सुंदर विधेयक" की सार्वजनिक आलोचना की थी. यह विधेयक कर प्रणाली में बदलाव और आव्रजन नीति में सुधार से जुड़ा हुआ है. मस्क ने इसे "बहुत बड़ा व्यय विधेयक" करार देते हुए कहा कि कोई बिल या तो बड़ा हो सकता है या सुंदर दोनों नहीं. यह टिप्पणी साफ़ तौर पर ट्रम्प की आर्थिक नीति के विरोध में थी.

मस्क की आलोचना से गूंज उठा रिपब्लिकन खेमा

एलन मस्क की बातों का प्रभाव रिपब्लिकन पार्टी में भी महसूस किया गया. सीनेटर रॉन जॉनसन ने उनकी बात से सहमति जताई और कहा कि जब तक सरकार खर्च में कटौती के प्रति गंभीर नहीं होती, तब तक कई रिपब्लिकन नेता इस विधेयक को रोकने के पक्ष में रहेंगे. यह संकेत है कि ट्रम्प की नीति को लेकर पार्टी के भीतर भी फूट की स्थिति उभर रही है.

अभी बहुत कुछ करना बाकी है: ट्रम्प

मस्क की आलोचना के बाद ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि वे विधेयक के कुछ हिस्सों से असहमत हैं, लेकिन अन्य हिस्सों से उत्साहित भी हैं. ट्रम्प ने इसे जटिल सौदेबाजी का नतीजा बताया और कहा कि यह विधेयक अभी कई स्तरों से गुजरना बाकी है. यह संकेत है कि वे खुद भी विधेयक में बदलाव की संभावना को नकार नहीं रहे.

सदन से पारित विधेयक पर सीनेट में नई परीक्षा

हाल ही में यह विधेयक रिपब्लिकन नियंत्रित हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित हुआ है, लेकिन अब यह सीनेट में पहुंच चुका है, जहां इस पर गंभीर बहस हो रही है. हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने सीनेटरों से अपील की है कि वे इसमें ज़्यादा बदलाव न करें क्योंकि इससे नाजुक संतुलन बिगड़ सकता है. अगर सीनेट कोई बदलाव करती है, तो विधेयक को दोबारा हाउस से पास कराना होगा.

मस्क की विदाई: नीति में मतभेद या संकेतात्मक विरोध?

एलन मस्क का प्रशासन से बाहर होना सिर्फ एक तकनीकी कार्यकाल की समाप्ति नहीं, बल्कि नीति आधारित असहमति का संकेत है. ट्रम्प के साथ लंबे समय से सार्वजनिक रूप से जुड़े रहने के बाद मस्क का यह निर्णय उनके वित्तीय विचारों और ट्रम्प की राजनीतिक प्राथमिकताओं के बीच गहराते अंतर को दर्शाता है. यह घटनाक्रम आने वाले महीनों में रिपब्लिकन पार्टी की नीति दिशा और नेतृत्व के भीतर विचारधारात्मक संघर्ष को और उभार सकता है.

एलन मस्कडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख