एलन मस्क का Tesla से मोहभंग! CEO पद के लिए नया चेहरा तलाश रहा बोर्ड
टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट और मुनाफे में कमी के बाद कंपनी के बोर्ड ने नए CEO की तलाश शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने कुछ कार्यकारी खोज एजेंसियों से संपर्क किया है, हालांकि इस प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति स्पष्ट नहीं है. निवेशक मस्क के फोकस को लेकर चिंतित हैं, खासकर जब उन्होंने टेस्ला से बाहर अन्य प्रोजेक्ट्स में समय देना शुरू किया है.

टेस्ला में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हो गई है. रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में कुछ कार्यकारी खोज फर्मों से संपर्क किया है, ताकि एलन मस्क के संभावित उत्तराधिकारी की तलाश की जा सके. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह कवायद कितनी गंभीर है या मस्क को इसकी जानकारी है भी या नहीं.
टेस्ला की इस रणनीतिक पहल के पीछे प्रमुख वजह कंपनी के गिरते प्रदर्शन को माना जा रहा है. पहली तिमाही में टेस्ला के मुनाफे में 71% की गिरावट आई है, जबकि शेयर कीमतों में इस साल की शुरुआत से 45% तक की गिरावट देखी गई. निवेशकों का भरोसा डगमगाया है, खासकर तब जब मस्क की प्राथमिकताएं टेस्ला से हटकर सरकारी जिम्मेदारियों और अन्य प्रोजेक्ट्स की ओर बढ़ती दिखीं.
मस्क कर रहे कई काम
एलन मस्क ने हाल में संकेत दिया था कि वह अमेरिकी सरकार के साथ अपने कार्यों में कटौती करके अब टेस्ला को ज्यादा समय देंगे. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के शीर्ष नेतृत्व में लंबे समय तक स्पष्टता का अभाव निवेशकों में असमंजस पैदा कर सकता है. मस्क की 'कई टोपी पहनने' की आदत अब उनके लिए चुनौती बनती जा रही है.
पूरी तरह नहीं हटे हैं मस्क
बोर्ड के कुछ सदस्यों को चिंता है कि मस्क की लगातार बदलती प्राथमिकताएं और राजनीतिक रूप से सक्रिय भूमिका कंपनी की लंबे समय तक स्थिरता के लिए खतरा बन सकती है. इसी कारण से उत्तराधिकारी की चर्चा ने गंभीर रूप लेना शुरू कर दिया है. हालांकि, मस्क अभी भी पूरी तरह से पीछे नहीं हटे हैं, और कुछ हद तक कंपनी में सक्रिय बने हुए हैं.
बोर्ड की अलग है सोच
हाल ही की टेस्ला आय कॉल में मस्क ने घोषणा की कि वह अगले महीने से कंपनी को अधिक समय देंगे, जबकि उनके कुछ अन्य तकनीकी प्रोजेक्ट जैसे DOGE अब अंतिम चरण में हैं. इससे यह स्पष्ट है कि मस्क धीरे-धीरे टेस्ला की ओर लौटना चाह रहे हैं, लेकिन बोर्ड की सोच शायद अलग दिशा में जा रही है.