Elon Musk बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, पर Tesla के लिए करना होगा ये काम?
Elon Musk: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनने की राह पर हैं. वह बहुत जल्द इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनको टेस्ला की चुनौतियों से भी पार पाना होगा, जिसके लिए उन्हें एनर्जी, एआई और स्पेस टेक्नोलॉजी में दबदबा बनाने के बाद भी टेस्ला के भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति अपनानी होगी.

Elon Musk America: दुनिया भर में टेक्नोलॉजी और बिजनेस में एलन मस्क का नाम सबसे बड़ा ब्रांड है. अपनी नई उपलब्धियों के लिए वह समय-समय पर सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल, वह बहुत जल्द दुनिया के पहले खबरपति यानी ट्रिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले इंसान बनने के करीब हैं. ब्लूमबर्ग की की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण की दिग्गज कंपनी टेस्ला इंक ने अपने अरबपति संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के बड़े वेतन पैकेज का प्रस्ताव दिया है. अगर वो इसे पूरा कर लेते हैं तो वो एक ट्रिलियन के मालिक हो जाएंगे.
टेस्ला ने अपने वेतन प्रस्ताव में बताया है कि इसके बदले मस्क को अगले 10 वर्षों में कंपनी के रोबोटैक्सी व्यवसाय का बाजार मूल्य कम से कम 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाना होगा. तभी उन्हें पूरा भुगतान मिलेगा. अब सवाल यह है कि क्या टेस्ला की ग्रोथ और मार्केट परफॉर्मेंस के दम पर वह दुनिया के पहले खबरपति (trillionaire) बना पाएंगे?
कब होगी टेस्ला में मस्क की हिस्सेदारी 25 फीसदी
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण की दिग्गज कंपनी टेस्ला इंक ने उन्हें यह पैकेज दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से दिया है. ताकि कंपनी जो मानक मानक हासिल करना चाहती है, उसे हासिल करन संभव हो सके. समाचार एजेंसी के अनुसार टेस्ला की प्रॉक्सी फाइलिंग में इस बात का भी जिक्र है कि टेस्ला के अतिरिक्त शेयर, जो एलोन मस्क को मिल सकते हैं, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी को 25% तक बढ़ा देंगे. नई प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य मस्क का ध्यान टेस्ला पर बनाए रखना है. साथ ही रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे अन्य व्यवसायों को विस्तार मिल सके.
एलन मस्क को कितना मिलता है वेतन?
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स जो पृथ्वी पर सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची तैयार करता है, के अनुसार 5 सितंबर 2025 तक एलन मस्क 378 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपनी रैंक बनाए हुए हैं. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही उनका वेतन 1 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा, जो आज की तारीख में 87.8 बिलियन डॉलर है.
एलन मस्क ने की थी वेतन बढ़ाने की मांग
अरबपति एलन मस्क ने इससे पहले टेस्ला के निदेशक मंडल से अपने लिए एक नए वेतन पैकेज की व्यवस्था करने का आग्रह किया था. उन्होंने कथित तौर पर बोर्ड को यह भी संकेत दिया था कि अगर उनके पास इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी में 25% वोटिंग अधिकार नहीं होते, तो वे कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक्स उत्पादों को कहीं और ले जाएगे. हालांकि, मस्क टेस्ला के सबसे बड़े शेयरधारक बने हुए हैं. उन्होंने ट्विटर खरीदने के लिए अपनी शेयरधारिता बेच दी, जिसका बाद में नाम बदलकर 'एक्स' कर दिया गया.
पूरे पाकिस्तान को खरीद सकते हैं मस्क
एलन मस्क के नेटवर्थ से साफ है कि वो चाहें तो अपने पे प्लान से पाकिस्तान को खरीद सकते हैं. विश्व बैंक की आंकड़ों के अनुसार 2024 में पाकिस्तान का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 373.07 अरब अमेरिकी डॉलर का होगा. जबकि एलन मस्क की संपत्ति 378 बिलियन डॉलर है.यानी मस्क की नेटवर्थ पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा है.