ट्रंप समर्थकों में बगावत? मस्क की America Party से जुड़ सकते हैं पुराने साथी, राष्ट्रपति की करीबी Laura Loomer का बड़ा दावा
एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति की 'यूनिपार्टी व्यवस्था' के खिलाफ अपनी नई पार्टी की घोषणा की है. ट्रंप के भारी खर्च वाले कानून के विरोध के चलते दोनों के बीच मतभेद गहरा गया. अब मस्क का दावा है कि अमेरिका को एक नए राजनीतिक विकल्प की जरूरत है, और 'America Party' उसी दिशा में एक कदम है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप की करीबी लौरा लूमर ने भविष्यवाणी की है कि टकर कार्लसन, मार्जोरी टेलर ग्रीन और थॉमस मैसी जल्द ही एलन मस्क की नई 'अमेरिका पार्टी' से जुड़ सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कट्टर समर्थक और MAGA (Make America Great Again) आंदोलन से जुड़ी लौरा लूमर ने रविवार को दावा किया कि अमेरिका के तीन चर्चित चेहरे, टकर कार्लसन, मार्जोरी टेलर ग्रीन और थॉमस मैसी, जल्द ही एलन मस्क की नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' का हिस्सा बन सकते हैं. इन तीनों नेताओं का ट्रंप के साथ टकराव रहा है. टकर कार्लसन, जो लंबे समय तक ट्रंप समर्थक माने जाते थे, को लूमर ने पहले ही 'फर्जी ट्रंप समर्थक' कहा था. वहीं, मार्जोरी टेलर ग्रीन (MTG) एलन मस्क के साथ खड़ी नजर आईं, जब उन्होंने ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित ‘Big, Beautiful Bill’ की आलोचना की थी.
थॉमस मैसी, जिन्हें मस्क का समर्थन प्राप्त है, ट्रंप के खर्च वाले विधेयक के खिलाफ वोट देने वाले दो रिपब्लिकन में से एक थे. ट्रंप उन्हें पहले Pathetic Loser तक कह चुके हैं. लूमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मैं भविष्यवाणी करती हूं कि टकर कार्लसन, MTG और थॉमस मैसी राष्ट्रपति ट्रंप को चिढ़ाने के लिए नई 'अमेरिका पार्टी' से जुड़ेंगे."
एलन मस्क ने किया ‘अमेरिका पार्टी’ का एलान
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्रंप के पूर्व प्रमुख दानदाता एलन मस्क ने अमेरिका की वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था को 'वन-पार्टी सिस्टम' बताते हुए अपनी नई पार्टी ‘America Party’ के गठन की घोषणा की. यह कदम उन्होंने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के ठीक बाद उठाया. मस्क ने X पर लिखा, "जब देश को भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची से दिवालिया करने की बात आती है, तो हम असल में एक पार्टी वाले सिस्टम में जी रहे हैं, लोकतंत्र में नहीं. आज 'अमेरिका पार्टी' की स्थापना की जाती है, ताकि आपको आपकी स्वतंत्रता वापस मिल सके."
मस्क का कहना है कि उन्होंने देश में सरकारी खर्च और नौकरियों को घटाने के लिए Department of Government Efficiency (DOGE) के प्रमुख के तौर पर काम किया था, लेकिन ट्रंप की घरेलू खर्च योजनाओं से उनका मतभेद हो गया. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर एक पोल भी शेयर किया, जिसमें पूछा गया था कि क्या अमेरिकी नागरिक दो-पार्टी सिस्टम से आज़ादी चाहते हैं. 12 लाख से अधिक वोटों के साथ दो-तिहाई लोगों ने 'हां' में जवाब दिया.
इसके बाद मस्क ने घोषणा की, "आप नया राजनीतिक विकल्प चाहते हैं- And Now You Shall Have It!" उन्होंने एक मीम भी शेयर किया जिसमें दो सिरों वाला सांप दिखाया गया और लिखा था, "End the Uniparty."