Begin typing your search...

ट्रंप से टक्कर लेने को तैयार मस्क! बना ली नई 'अमेरिका पार्टी', बोले- अब नहीं चलेगा एकतरफा खेल

अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस पर एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' लॉन्च कर दी है. ट्रंप के विवादित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' के विरोध में उठाया गया यह कदम दो-पार्टी सिस्टम को चुनौती देने की शुरुआत माना जा रहा है. मस्क ने कहा, "अब वक्त है जनता को उनकी खोई आज़ादी लौटाने का."

ट्रंप से टक्कर लेने को तैयार मस्क! बना ली नई अमेरिका पार्टी, बोले- अब नहीं चलेगा एकतरफा खेल
X
( Image Source:  Social Media )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 6 July 2025 7:11 AM IST

अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लागू कर एक ऐतिहासिक घोषणा की, वहीं अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ने एक और बड़े कदम से सबको चौंका दिया. मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की, जो पारंपरिक दो-पक्षीय राजनीतिक व्यवस्था को चुनौती देने के लिए बनाई गई है. यह कदम ट्रंप की नीतियों के खिलाफ एक वैकल्पिक विचारधारा के रूप में देखा जा रहा है.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका अब एक नई दिशा में आगे बढ़ेगा. उन्होंने लिखा, “जब देश को भ्रष्टाचार और बर्बादी से बचाने की बात आती है, तब हम लोकतंत्र में नहीं, बल्कि एक पक्षीय शासन में जीते हैं.” मस्क का मानना है कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों मिलकर सत्ता की अदला-बदली कर देश के नागरिकों की स्वतंत्रता को कुचल रहे हैं.

पोल में 65.4% लोगों ने किया था सपोर्ट

4 जुलाई को मस्क ने अपने फॉलोअर्स के बीच एक सर्वे कराया जिसमें पूछा गया, "क्या हमें दो-पक्षीय व्यवस्था से आज़ादी चाहिए और क्या अमेरिका पार्टी बननी चाहिए?" इस पोल में 65.4% लोगों ने समर्थन में वोट किया, जबकि 34.6% ने विरोध किया. मस्क ने इस जनसमर्थन को आधार बनाते हुए पार्टी लॉन्च की घोषणा की. उनका दावा है कि यह पार्टी आम अमेरिकी नागरिक की आवाज बनेगी.

'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' से थे नाराज

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किया गया ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी राजनीति में बड़ा बदलाव लाया है. इस कानून के तहत प्रवासी निर्वासन अभियानों के लिए भारी फंडिंग की गई है, जिससे अगले एक दशक में अमेरिका का बजट घाटा $3.3 ट्रिलियन तक बढ़ सकता है. इस मुद्दे पर मस्क ने न केवल ट्रंप की आलोचना की, बल्कि DOGE के प्रमुख पद से भी इस्तीफा दे दिया, जिससे उनके राजनीतिक दृष्टिकोण में बड़ा बदलाव स्पष्ट हुआ.

तीसरी पार्टी की क्रांति या जोखिम भरा प्रयोग?

अमेरिका में तीसरी पार्टियों का इतिहास कमजोर रहा है, लेकिन मस्क का नाम और उनकी ब्रांड वैल्यू इस प्रयोग को अलग बनाती है. उनकी टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में पकड़, स्वतंत्र विचारधारा वाले युवाओं के बीच लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर भारी प्रभाव उन्हें पारंपरिक राजनेताओं से अलग खड़ा करते हैं. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह पार्टी केवल एक प्रतीकात्मक कदम होगी या सचमुच सत्ता में हिस्सेदारी का सपना देखेगी.

क्या मस्क की एंट्री बदलेगी अमेरिका की राजनीति?

एलन मस्क की राजनीतिक एंट्री केवल एक नई पार्टी का गठन नहीं, बल्कि अमेरिकी राजनीति की दिशा बदलने की कोशिश है. ट्रंप से दूरी, DOGE से इस्तीफा और लगातार लोकतंत्र पर सवाल उठाना यह संकेत देता है कि मस्क अब एक निर्णायक भूमिका निभाना चाहते हैं. अब देखना यह होगा कि ‘अमेरिका पार्टी’ वास्तव में लोगों की स्वतंत्रता लौटाने में सक्षम होगी या सिर्फ सोशल मीडिया की एक लहर बनकर रह जाएगी.

डोनाल्ड ट्रंपएलन मस्क
अगला लेख