कनाडा में रथ यात्रा के दौरान किसने फेंके अंडे? भारत सरकार ने लगाई फटकार- Video आया सामने
कनाडा के टोरंटो में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान कुछ उपद्रवियों ने जुलूस पर अंडे फेंके, जिससे धार्मिक माहौल खराब हुआ. भारत ने इस घटना को 'घृणित' बताते हुए कनाडा सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी घटना पर नाराजगी जताई.

कनाडा के टोरंटो में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हुई शर्मनाक घटना ने दुनिया भर के श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत किया है. कुछ शरारती तत्वों ने इस पवित्र उत्सव के दौरान रथ यात्रा पर अंडे फेंके, जिससे कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हुई. भारत सरकार ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कनाडा सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने इस कृत्य को 'घृणित' करार देते हुए कहा कि भारत ने इस मुद्दे को कनाडा के अधिकारियों के समक्ष सख्ती से उठाया है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
विदेश मंत्रालय की तीखी प्रतिक्रिया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार की निंदनीय घटनाएं न केवल त्योहार की आत्मा के खिलाफ हैं, बल्कि यह सामाजिक समरसता और एकता के संदेश को भी ठेस पहुंचाती हैं. हमने इस मुद्दे को कनाडा सरकार के सामने मजबूती से उठाया है और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को उम्मीद है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और कनाडा सरकार अपने नागरिकों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे.
नवीन पटनायक ने जताई गहरी नाराजगी
पूर्व ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि कनाडा के टोरंटो में रथ यात्रा उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंकने की खबर बेहद व्यथित करने वाली है. यदि ये रिपोर्टें सच हैं तो ओडिशा सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और विदेश मंत्रालय से कनाडाई अधिकारियों के समक्ष सख्त विरोध दर्ज कराने की मांग करनी चाहिए. पटनायक ने कहा कि यह घटना न केवल भगवान जगन्नाथ के श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि ओडिशा के लोगों की गहरी सांस्कृतिक आस्था को भी आहत करती है.
रथ यात्रा का संदेश और इस पर हमला
रथ यात्रा, जो एकता, समरसता और श्रद्धा का प्रतीक है, दुनिया के कई हिस्सों में भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा उत्साहपूर्वक मनाई जाती है. टोरंटो में आयोजित रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालु जुटे थे, परंतु इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने उत्सव की भावना को चोट पहुंचाई है. भारत सरकार ने कनाडा सरकार से स्पष्ट रूप से मांग की है कि इस घटना की गंभीर जांच कर दोषियों को सजा दी जाए. जायसवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कनाडाई प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसकी गारंटी देगा.