ये क्या है भाई! औरत पहले बनी मां और फिर बन गई बाप, आखिर कैसे?
चीन में रहने वाली लियू नाम की महिला दुर्लभ बीमारी का सामना कर रही है. महिला की जिंदगी में आए बदलाव लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस बीमारी के कारण महिला के शरीर में कुछ ऐसे बदलाव आए जिसके कारण वो पुरुष जैसे दिखने लगी. इस कारण उसकी जिंदगी में काफी मुश्किलें आई, उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. हालांकि महिला ने एक बार फिर जिंदगी की नई शुरुआत की.

चीन में रहने वाली 59 साल की महिला की कहानी इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल चीनी अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में इस महिला को लेकर एक अजीबोगरीब खुलासा किया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जानकारी के अनुसार लियू नाम की ये महिला को बड़ी दुर्लभ बीमारी हुई है. जिसके कारण डुअल रिप्रोडक्टिव सिस्टम का शिकार हुई.
जानकारी के अनुसार लियू के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में उसकी पहचान एक महिला के रूप में ही दी गई है. लेकिन कुछ सालों के बाद लियू के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सके.
लड़कों जैसा था व्यवहार
आपको बता दें कि लियू बिशन काउंटी के एक गांव में पैदा हुई और वहीं पर पली-बढ़ी. काफी कम उम्र से ही उसकी पसंद में बदलाव होना शुरू हुआ. छोटे बाल रखना और लड़कों के कपड़े पहनना लियू को खूब पसंद था. उसकी ये पसंद उसे बाकी दोस्तों से अलग करती थी. कई बार इसी पंसद के चलते उसे लड़का समझ लिया जाता था. अपने स्कूल में भी वो अकसर बॉयज टॉयलेट का इस्तेमाल करती थी.
18 साल की उम्र में शादी
लियू में दिखाई देने वाले बदलावों को भले ही लोगों ने नजरअंदाज किया हो लेकिन जब 18 साल की उम्र में उसकी शादी हुई तब उसे इस समस्या का पता चला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसकी शादी पहले एक टैंग नाम के एक आदमी से हुई. दोनों को एक बेटा भी हुआ. लेकिन कुछ ही सालों के बाद लियू के शरीर में ऐसा बदलाव हुआ जो किसी के भी समझ में नहीं आया. महिला की अचानक से दाढ़ी बढ़ने लगी. इतना ही नहीं धीरे-धीरे पूरी तरह से पुरुष की तरह दिखने लगी. हालांकि ये बदलाव लियू के पति के लिए काफी बड़ा था जिसके कारण उसने उसे तलाक दे दिया गया. वहीं इस तलाक के बाद लियू ने बेटे को पति के पास छोड़ दिया और एक बार फिर से नई जिंदगी की शुरुआत की. उस समय लियू ने दूसरी जगह जाकर एख जूते की फैक्ट्री में काम किया. उस जगह पर वह पुरुष बनकर रहने लगी.
महिला से की शादी
जूतों की फैक्ट्री में काम करने के दौरान लियू की मुलाकात वहां काम करने वाली एक महिला झोउ से हुई. दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और शादी करने के लिए तैयार हुए. लियू ने अपनी पूरी सच्चाई झोउ के साथ शेयर कर दी थी. लेकिन उन्हें किसी भी तरह की कानूनी प्रक्रिया का न सामना करना पड़े इसलिए अब तक उसने अपनी आईडेंटिटी कार्ड में बदलाव नहीं किए. जिसके कारण आज भी उसे महिला के रूप में पहचाना जाता है. दरअसल चीन के कानून के अनुसार ट्रांसजेंडर्स को शादी करने की मान्यता नहीं दी जाती इसलिए कानूनी रूप से उन्हें स्वीकार नहीं किया जाता.
टैंग ने की जिओ से शादी
इस कानूनी प्रक्रिया का सामना न करना पड़े इसके लिए लियू ने अपने एक्स पति की मदद लेने का विचार किया उसके सामने एक प्रस्ताव रखा कि वो झोउ से शादी कर ले. इस कारण उन दोनों की शादी ऑफिशियल हो जाएगी. इसके बदले में लियू अपने बेटे को पालने में उसकी फाइनैंशियली मदद करेगी. हालांकि टैंग ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और मदद के लिए राजी हुआ. वहीं इसके बाद झोउ और लियू एक साथ रहने लगे. कुछ सालों के बाद झोउ मां बनी और लियू पिता. वहीं अब आधिकारिक तौर पर लियू के दो बेटे हैं, जो एक प्यार से उसे मां कहता है तो वहीं दूसरा उसे पापा कहकर पुकारता है.