Begin typing your search...

सफाई का दिया नाम: खून के धब्बे हटाने और हड्डियां गलाने के ट्यूटोरियल से मचा इंटरनेट पर बवाल

एक चीनी व्यक्ति "हुआ" ने डॉयिन (वीडियो प्लेटफॉर्म) पर शानदार सफाई हैक्स शेयर किए, जिनमें खून के धब्बे हटाने और हड्डियां गलाने के तरीके शामिल हैं. इन वीडियो ने जहां लाखों फॉलोअर्स को आकर्षित किया, वहीं अपराध को बढ़ावा देने की आशंका से विवाद खड़ा हो गया.

सफाई का दिया नाम: खून के धब्बे हटाने और हड्डियां गलाने के ट्यूटोरियल से मचा इंटरनेट पर बवाल
X
( Image Source:  Pexels- Representative image )

चीन में एक व्यक्ति ने सफाई के लिए कुछ ऐसे हैक्स बताए, जो सुनने में जितने हैरान करने वाले हैं, उतने ही विवादित भी. खुद को "हुआ" कहने वाले इस व्यक्ति ने खून के धब्बे हटाने और हड्डियों को गलाने जैसे तरीके दिखाए, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया.

हुआ ग्वांगडोंग प्रोविंस के एक बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में सिनीयर रिसर्चर होने का दावा करते हैं. चीनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म डॉयिन पर उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे घरेलू सफाई से जुड़े तरीके शेयर करते हैं.

सफाई के विवादित तरीके

हुआ ने अपने एक वीडियो में दिखाया कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड और टॉयलेट क्लीनर से बाथरूम के फर्श पर पड़े खून के धब्बे कैसे हटाए जा सकते हैं. उन्होंने यह भी सिखाया कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल कपड़ों से खून के दाग साफ करने के लिए किया जा सकता है.

एक अन्य वीडियो में हुआ ने चिकन की हड्डियों को ड्रेन क्लीनर और गर्म पानी में घोलने का तरीका दिखाया. उनका कहना है कि ड्रेन क्लीनर में मौजूद कैमिकल हड्डियों को तोड़ देता है.

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

इन ट्यूटोरियल्स को लेकर लोगों ने अपनी राय दी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो अपराधियों को अपराध छिपाने के तरीके सिखा सकते हैं. वहीं, कई लोगों ने इसे उपयोगी बताते हुए कहा कि हुआ के वीडियो ने उन्हें घरेलू समस्याओं को हल करना सिखाया.

हुआ के संस्थान ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद सिर्फ साइंस को सरल तरीके से लोगों तक पहुंचाना है. "हम कभी भी अपराध को बढ़ावा नहीं देते. हमारा फोकस साफ- सफाई तकनीकों पर है."

कानूनी सवाल

हालांकि हुआ के वीडियो कानूनी तौर पर बैन नहीं हैं, लेकिन कई विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इन्हें आपराधिक गतिविधियों के लिए दुरुपयोग किया जा सकता है. एक फोरेंसिक साइंटिस्ट ने कहा, "ल्यूमिनॉल और अन्य कैमिकल का दुरुपयोग अपराध छिपाने में हो सकता है. ऐसी चीजों पर सख्त निगरानी होनी चाहिए." चीन में किसी को आपराधिक तरीकों की शिक्षा देना गंभीर अपराध है, जिसमें 10 साल तक की जेल हो सकती है.

अगला लेख