Begin typing your search...

ट्रंप का Mattel को अल्टीमेटम, बार्बी नहीं बनेगी बाहर, वरना ठोक दूंगा 100% टैरिफ

दरअसल हाल ही में मैटल कंपनी के सीईओ योन क्रेज़ ने ऐलान किया था वे अपने खिलौनों को अमेरिका के बाहर बनाएंगे. हालांकि वे चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहे हैं. ये बात ट्रंप को बिलकुल पसंद नहीं आई.

ट्रंप का Mattel को अल्टीमेटम, बार्बी नहीं बनेगी बाहर, वरना ठोक दूंगा 100% टैरिफ
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 May 2025 5:20 PM IST

छुट्टियों का मौसम नज़दीक है. बच्चों को खिलौनों का इंतज़ार है. दुकानों को कस्टमर का और कंपनियों को अच्छे कारोबार का, लेकिन इस बार अमेरिका में खिलौनों की दुनिया पर एक नया संकट मंडरा रहा है और उसका नाम टैरिफ है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार उनका निशाना बच्चों का सबसे प्यारा ब्रांड मैटल बना. यह कंपनी बार्बी डॉल बनाती है.

दरअसल हाल ही में मैटल कंपनी के सीईओ योन क्रेज़ ने ऐलान किया था वे अपने खिलौनों को अमेरिका के बाहर बनाएंगे. हालांकि वे चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहे हैं. ये बात ट्रंप को बिलकुल पसंद नहीं आई. उन्होंने गुरुवार को ओवल ऑफिस में उन्होंने क उनकी कंपनी पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही.

ट्रंप की मेटल कंपनी को धमकी

ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ' मैंने मैटल को कहते सुना कि हम कहीं और मैन्युफैक्चर करने जा रहे हैं. ठीक है, उन्हें जाने दीजिए, लेकिन अगर वे ऐसा करेंगे, तो हम उनके खिलौनों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. फिर वे अमेरिका में एक भी खिलौना नहीं बेच पाएंगे और यही उनका सबसे बड़ा बाज़ार है.' इस तीखे बयान के साथ ट्रंप ने साफ कर दिया कि अगर अमेरिकी कंपनियां देश से बाहर प्रोडक्शन करेंगी, तो उन्हें भारी टैक्स चुकाना पड़ेगा.

चीन का भारी टैक्स

मैटल जैसी बड़ी खिलौना कंपनियां अक्सर चीन से सामान मंगवाती हैं, लेकिन चीन से आने वाले उत्पादों पर अब 145 प्रतिशत तक का भारी टैक्स लगाया जा रहा है. ऐसे में कंपनियां चेतावनी दे रही हैं कि अगर यही हाल रहा, तो खिलौनों की कीमतें आसमान छू सकती हैं, और छुट्टियों के सीजन में बाजार ठंडा पड़ सकता है.

कम गुड़िया होना बेहतर

जब एक रिपोर्टर ने ट्रंप से इस बारे में पूछा कि क्या वे जानते हैं कि मैटल अब टैरिफ की वजह से अपनी कीमतें बढ़ाने जा रही है, तो उन्होंने थोड़ा तंज भरे अंदाज़ में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'लड़कियों के पास कम गुड़िया होंगी, तो और भी बेहतर होगा.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख