Begin typing your search...

पाक की जमीन से आसमान तक मातम, धुआं-धुआं हुआ आतंकिस्तान; दहशत के 5 VIDEO

सांप को उसी के बिल में मारना कोई भारत से सीखे. पाकिस्तान अपने चाइनीज खिलौनों से भारत को आंख दिखा रहा था, लेकिन जब हिंदुस्तान ने अपना दमखम दिखाया, तो नापाक देश के चार एयरबेस को ढहा दिया.

पाक की जमीन से आसमान तक मातम, धुआं-धुआं हुआ आतंकिस्तान; दहशत के 5 VIDEO
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 May 2025 1:26 PM IST

अब भारत सिर्फ सुनता नहीं, सीधे वार करता है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के प्रमुख एयर बेस और लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिए. कराची से रावलपिंडी और लाहौर तक धमाकों की गूंज ने पाकिस्तान की सात पुश्तों की नींद उड़ा दी है. जिन हवाई अड्डों से भारत के खिलाफ साज़िशें उड़ान भरती थीं, अब वहां सिर्फ मलबा और मातम बचा है.

बदले की बड़बड़ाहट में उलझी पाकिस्तानी हुकूमत अब अपनी ही सीमाओं की हिफाजत करने में लाचार दिख रही है. चलिए देखते हैं दहशत के कुछ वीडियोज.

नूर खान एयरबेस स्वाहा

भारत ने अपना दमखम दिखाते हुए रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस स्वाहा कर दिया. इस वीडियो को देख साफ पता चल रहा है कि धमाका कितना खतरनाक है. आसमान में आग की लपटें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

बदला आसमान का रंग

जम्मू के निकट स्थित भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैडों को नष्ट कर दिया गया है, जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे. इस वीडियो को देख किसी का भी दिल दहल जाएगा. सिर्फ आग का धुआं तूफान की तरह फैल रहा है, जिससे यह साफ नजर आ रहा है कि यह तबाही पाकिस्तान को बेहद भारी पड़ेगी.

दुश्मन नही, ज़मीन तक खत्म

इस वीडियो में सिर्फ तबाही का मंजर है. यह वह जगह है जहां से पाकिस्तान उड़ान भरता था, लेकिन भारत के हमले ने यहां सब कुछ गड्ढों में तब्दील कर दिया है. चारों तरफ सिर्फ पत्थर ही नजर आ रहे हैं.

ढह गए पाक के किले

भारत पाकिस्तान के एयरबेस को चुन चुनकर निशाना बना रहा है. 4 तबाह हुए एयरबेस में सरगोधा भी शामिल है. यहां भी पाकिस्तान का एयर डिफेंस पूरी तरह नेस्तनाबूत हो गए गए . ड्रोन ने सरगोधा में घुसकर टारगेट को बर्बाद कर दिया. इस वीडियो में कुछ टैंक्स और चारों तरफ लोग नजर आ रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूरएयर स्ट्राइकआतंकी हमला
अगला लेख