Begin typing your search...

वह इंसान शांति चाहता ही नहीं... नोकझोंक के बाद ट्रम्प ने Media से क्या कहा? वहीं ज़ेलेंस्की का 'थैंक्यू' वाला तंज | VIDEO

Donald Trump and Zelensky heated meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ज़ेलेंस्की के साथ तीखी बहस के बाद कहा, 'उन्हें कहना होगा, मैं शांति स्थापित करना चाहता हूं. उन्हें वहां खड़े होकर पुतिन के बारे में वह और सभी नकारात्मक बातें कहने की ज़रूरत नहीं है.

वह इंसान शांति चाहता ही नहीं... नोकझोंक के बाद ट्रम्प ने Media से क्या कहा? वहीं ज़ेलेंस्की का थैंक्यू वाला तंज | VIDEO
X
Donald Trump and Zelensky
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 March 2025 8:00 AM IST

Donald Trump and Zelensky heated meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर अमेरिका के ओवल ऑफिस मुलाकात के बाद भी गुस्से में दिखे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इंसान शांति नहीं चाहता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बारे में कहा, 'वह इंसान शांति नहीं चाहता था और मुझे केवल यह जानने में दिलचस्पी है कि क्या वह खून खराबा बंद करना चाहते हैं.'

'तत्काल युद्ध विराम करना चाहिए'

ट्रम्प ने कहा, 'वह कहते हैं कि वह अभी वापस आना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता. उन्हें तत्काल युद्ध विराम करना चाहिए. युद्ध विराम तुरंत हो सकता है. यदि आप युद्ध समाप्त करना चाहते हैं तो आपको एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा जिसमें कुछ समय लगेगा. इसमें समय लगता है.'

'अब यूक्रेन को नहीं मिलेगा अमेरिका का साथ'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि यह तुरंत समाप्त हो और मुझे लगता है कि यदि आप युद्ध विराम करते हैं तो यह एक वास्तविक युद्ध विराम होगा जो इसे समाप्त कर देगा. वह ऐसा नहीं करना चाहते. मैं अभी युद्ध विराम चाहता हूं.'

ट्रम्प ने साफ तौर पर कहा, 'या तो हम इसे समाप्त करने जा रहे हैं या उसे इसे लड़ने देंगे और यदि वह इसे लड़ता है, तो यह बहुत आसान नहीं होगा क्योंकि हमारे बिना वह जीत नहीं सकता. उसे लड़ाई रोकनी होगी, मौत रोकनी होगी. वह लाखों सैनिकों को खो रहा है. अब मौत रोकने का समय आ गया है.'

ज़ेलेंस्की का 'थैंक्यू' वाला तंज

ट्रम्प से मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद. धन्यवाद राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी जनता. यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं.'

अगला लेख