Begin typing your search...

ट्रम्प-ज़ेलेंस्की के बीच तीखी बहस ने बढ़ाई दुनियाभर की टेंशन, यूरोपीय देश और ग्लोबल लीडर्स किसके साथ?

Donald Trump and Zelensky heated meeting: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच ओवल ऑफिस में हुई तनावपूर्ण बातचीत अब दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है. इस बहस में यूरोपीय देश पूरी तरह से ज़ेलेंस्की का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं रूस ने यूक्रेन का मजाक उड़ाया है.

ट्रम्प-ज़ेलेंस्की के बीच तीखी बहस ने बढ़ाई दुनियाभर की टेंशन, यूरोपीय देश और ग्लोबल लीडर्स किसके साथ?
X
Donald Trump-Zelensky heated meeting
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 March 2025 7:20 AM IST

Donald Trump and Zelensky heated meeting: दुनिया के इतिहास में आज कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही कभी हुआ होगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच वाशिंगटन के ओवल ऑफिस में तीखी बहस देखने को मिली, जहां ज़ेलेंस्की को बेइज्जती के सिवा कुछ भी नहीं मिला.

ट्रम्प ने तो जेलेंस्की को मूर्ख राष्ट्रपति तक कह दिया. वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि क्या ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी समर्थन के लिए थैंक यू भी नहीं कह सकते. व्हाइट हाउस में हुई इस मीटिंग और ट्रम्प के गुस्से ने दुनियाभर की टेंशन बढ़ा दी है. ग्लोबल लीडर्स इस मीटिंग को लेकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.

रूसी अधिकारियों ने ज़ेलेंस्की का उड़ाया मज़ाक

मीटिंग को लेकर रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि ओवल ऑफ़िस में ज़ेलेंस्की ने थप्पड़ खाई. उन्होंने ये भी कहा कि जेलेंस्की WWIII से टक्कर लेने गए थे.

जेलेंस्की को मिला फ्रांस, पोलैंड और स्पेन का साथ

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस मीटिंग को लेकर कहा, 'हमें उन लोगों का सम्मान करना चाहिए जो शुरू से ही लड़ रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करना और रूस पर प्रतिबंध लगाना सही था और ऐसा करना जारी रखना भी सही है.

वहीं स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सान्चेज़ ने कहा कि स्पेन हर तरह से यूक्रेन के साथ है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में ज़ेलेंस्की के साथ एकजुटता की बात कही. उन्होंने यूक्रेन को भरोसा दिलाया कि वह अकेला नहीं है और लिखा, 'जेलेंस्की मेरे दोस्त आप अकेले नहीं हैं.'

जर्मनी ने यूक्रेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

द गार्जियन के अनुसार, निवर्तमान जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा , सीयूक्रेन के नागरिकों से ज़्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता! यही कारण है कि हम एक स्थायी और न्यायपूर्ण शांति का रास्ता खोजने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. यूक्रेन जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है.'

अधिकतर यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन का किया समर्थन

नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे ने यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन दोहराते हुए कहा, 'हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए यूक्रेन के संघर्ष में उसके साथ खड़े हैं.'

स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा, 'स्वीडन यूक्रेन के साथ खड़ा है. आप न केवल अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं, बल्कि पूरे यूरोप के लिए भी लड़ रहे हैं.'

लिथुआनिया के राष्ट्रपति गिटानास नौसेदा ने आश्वासन दिया, 'यूक्रेन, तुम कभी अकेले नहीं चलोगे.'

आयरिश विदेश मंत्री साइमन हैरिस ने जोर देकर कहा, 'रूस के अवैध आक्रमण से शुरू हुए इस युद्ध के लिए यूक्रेन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं.'

पुर्तगाली राष्ट्रपति लुइस मोंटेनेग्रो ने कहा, '[यूक्रेन हमेशा पुर्तगाल पर भरोसा कर सकता है.'

डच प्रधानमंत्री डिक स्कोफ़ ने समर्थन दोहराते हुए कहा, 'नीदरलैंड यूक्रेन का पहले की तरह ही दृढ़ता से समर्थन करता है. अब पहले से कहीं ज़्यादा.'




वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख