Begin typing your search...

डोनाल्ड ट्रम्प बनेंगे अगले 'पोप'! नेटिज़ेंस ने कहा- अब वेटिकन सिटी को बनाओ फिर से महान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर अपनी एक एआई जनरेटेड फोटो शेयर की, जिसमें वह पोप की ड्रैस में नजर आ रहे हैं. फोटो पर बहुत से लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सबसे मजेदार इंसान और कोई आसपास भी नहीं है. दूसरे ने कहा, मैं नहीं समझता लोग इससे नफरत कैसे कर सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प बनेंगे अगले पोप! नेटिज़ेंस ने कहा- अब वेटिकन सिटी को बनाओ फिर से महान
X
( Image Source:  realdonaldtrump )

Pope Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने सख्त फैसले और नियमों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन अब वह अपने नए अवतार के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल ट्रम्प अब पोप बन गए हैं, इनका AI-जनरेटेट फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह पोप की ड्रैस पहने नजर आ रहे हैं. अब लोग उनके नए अवतार का मजाक भी उड़ा रहे हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपनी एक एआई (AI) से बनी इमेज सोशल मीडिया पर पोस्ट की. फोटो में वह पोप की तरह कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने मजाक में कहा था कि उन्हें अगला वेटिकन नेता (पोप) बनना पसंद आएगा. ट्रंप की इस नई तस्वीर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी. कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया साथ ही 'Make Vatican Great Again' कमेंट में लिखा.

ट्रम्प का पोप लुक

वायरल फोटो में राष्ट्रपति ट्रम्प अलग ही नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे अपमानजनक बताया और कहा कि ट्रंप पोप फ्रांसिस की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं. फोटो पर बहुत से लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सबसे मजेदार इंसान और कोई आसपास भी नहीं है. दूसरे ने कहा, मैं नहीं समझता लोग इससे नफरत कैसे कर सकते हैं.

चर्च का किया अपमान

ट्रम्प की फोटो देखकर कुछ यूजर्स ने इसे चर्च और ईश्ववर का अपमान बताया. एक ने लिखा, यह चर्च और भगवान दोनों का अपमान है. यह आदमी तो एंटीक्राइस्ट है. यह बहुत ही घिनौना और अपमानजनक है. हाल ही में ट्रंप से पूछा गया कि वेटिकन का अगला नेता कौन होना चाहिए, तो उन्होंने मजाक में कहा, मैं खुद पोप बनना चाहूंगा. यह मेरी पहली पसंद होगी. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका कोई आधिकारिक समर्थन नहीं है, लेकिन उन्होंने न्यूयॉर्क के आर्कबिशप कार्डिनल टिमोथी डोलन की तारीफ की.

पोप फ्रांसिस का निधन

पोप फ्रांसिस का निधन 21 अप्रैल को वेटिकन में हुआ था. वह मार्च 2013 से चर्च के प्रमुख बने हुए थे. वेटिकन ने एक्स पोस्ट में कहा कि पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. वेटिकल ने एक बयान में कार्डिनल केविन फैरेन ने कहा कि प्रिय भाइयों और बहनों, मुझे बड़े दुख के साथ हमारे पोप फ्रांसिस अब नहीं रहे. अब लगभग 135 कार्डिनल एक गुप्त बैठक (कन्क्लेव) में मिलकर नए पोप का चुनाव करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंपवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख