Begin typing your search...

बीमार हैं डोनाल्ड ट्रंप! हाथों पर फाउंडेशन या बीमारी छुपाने की कोशिश, बार-बार क्यों दिख रहा है मेकअप पैच?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हथेली पर दिखा मेकअप पैच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. वॉशिंगटन डीसी में उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने उनकी सेहत को लेकर सवाल उठाए. व्हाइट हाउस ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रंप रोज़ाना सबसे ज़्यादा लोगों से हाथ मिलाते हैं. यह विवाद उस समय तेज़ हुआ जब उनकी पुरानी तस्वीरों में भी यही निशान दिखे.

बीमार हैं डोनाल्ड ट्रंप! हाथों पर फाउंडेशन या बीमारी छुपाने की कोशिश, बार-बार क्यों दिख रहा है मेकअप पैच?
X
( Image Source:  X/atrupar )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 24 Aug 2025 8:19 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. वॉशिंगटन डीसी में शुक्रवार को उन्हें देखा गया, जहां उनकी हथेली पर मेकअप का बड़ा सा पैच साफ दिखाई दिया. यह फाउंडेशन उनकी त्वचा से हल्के रंग का था और लोग इसे लेकर उनकी सेहत पर चर्चा करने लगे. यह तस्वीर उस समय की है जब वे "पीपल्स हाउस" म्यूज़ियम के दौरे पर थे.

उसी दिन जब ट्रंप ने व्हाइट हाउस में वर्ल्ड कप से जुड़ा एक कार्यक्रम होस्ट किया, तो उन्होंने बोलते समय अपने बाएं हाथ को दाएं हाथ पर रखा. हालांकि, जैसे ही वे खड़े हुए, मेकअप का पैच फिर नज़र आ गया. इस पर जब व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट से सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए केवल इतना कहा कि ट्रंप जितने लोगों से हाथ मिलाते हैं, उतना कोई और राष्ट्रपति नहीं मिलाता.

कई बार किया गया नोटिस

यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप के हाथों पर निशान देखा गया हो. 24 फरवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बाद भी ऐसा ही पैच नोटिस किया गया था. जुलाई के अंत में स्कॉटलैंड और लंदन में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ बैठकों के दौरान भी वही निशान दिखा. हर बार व्हाइट हाउस ने वही बयान दोहराया कि ट्रंप रोज़ाना सबसे ज़्यादा हाथ मिलाते हैं.

सेहत को लेकर पहले भी हुई है चर्चा

ट्रंप की सेहत को लेकर पहले भी चर्चाएं हो चुकी हैं. जुलाई में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनके पैरों की हालत देखकर लोगों ने स्वास्थ्य को लेकर शंका जताई. बाद में व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी है- यह ऐसी स्थिति है जिसमें नसों के वाल्व सही से काम नहीं करते और खून पैरों में इकट्ठा होकर दबाव बढ़ा देता है.

क्या बोलीं प्रेस सेक्रेटरी?

चिकित्सकों के अनुसार यह समस्या आमतौर पर बुज़ुर्गों में पाई जाती है, लेकिन लंबे समय तक खड़े या बैठे रहने वालों, मोटापे से ग्रस्त व्यक्तियों या कई बार गर्भवती रह चुकी महिलाओं में भी इसका खतरा होता है. प्रेस सेक्रेटरी लेविट का कहना है कि ट्रंप को इससे कोई परेशानी नहीं हो रही, हालांकि उन्होंने इलाज से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की. अप्रैल में हुई नियमित स्वास्थ्य जांच में राष्ट्रपति के चिकित्सक कैप्टन सीन बारबाबेला ने ट्रंप को "बेहद अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य" वाला बताया था.

डॉक्टरों ने क्या कहा?

डॉक्टरों ने यह भी कहा कि उनके हाथों पर दिखने वाले कुछ नीले निशान उस एस्पिरिन दवा की वजह से हो सकते हैं, जिसे वे हृदय रोग से बचाव के लिए नियमित रूप से लेते हैं. इसके बावजूद, एक सर्वे में 45% अमेरिकियों ने माना कि ट्रंप अपनी सेहत के बारे में पूरी तरह पारदर्शी नहीं हैं. पिछले हफ्ते जब दोबारा इस विषय पर सवाल उठे तो प्रेस सेक्रेटरी ने कहा कि राष्ट्रपति के डॉक्टर मीडिया से बातचीत के लिए उपलब्ध हो सकते हैं क्योंकि "छिपाने के लिए कुछ नहीं है."

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख