अपने चाचा को तोप से उड़ाने वाला Kim Jong Un फूट-फूटकर क्यों रोने लगा? दुनिया ने पहली बार देखा बेरहम तानाशाह का यह चेहरा
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, जिन्हें दुनिया अब तक बेरहम और निर्दयी छवि में जानती रही है, पहली बार सार्वजनिक रूप से फूट-फूटकर रोते दिखे. मौका था रूस के लिए यूक्रेन युद्ध में लड़ते हुए मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का... रूस से सैकड़ों सैनिकों के शव जब स्वदेश लाए गए तो किम घुटनों पर बैठकर उनकी तस्वीरों पर मेडल लगाते और रोते नजर आए. इस दौरान उन्होंने एक शहीद सैनिक की छोटी बच्ची का माथा चूमकर दिलासा भी दिया.

Kim Jong Un crying video : दुनिया भर में अपनी बेरहम और निर्दयी छवि के लिए मशहूर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का एक बिल्कुल अलग रूप सामने आया है. आमतौर पर लोहे के दिल वाले समझे जाने वाले किम इस बार सबके सामने फूट-फूटकर रो पड़े. मौका था रूस के लिए यूक्रेन युद्ध में लड़ते हुए मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का.
घुटनों पर बैठकर छलके आंसू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस से जब सैकड़ों उत्तर कोरियाई सैनिकों के पार्थिव शरीर विमान से स्वदेश लाए गए, तो उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ स्वागत हुआ. श्रद्धांजलि समारोह के दौरान किम खुद घुटनों पर बैठकर शहीद सैनिकों की तस्वीरों पर मेडल लगाते नजर आए. इसी दौरान उनकी आंखों से आंसू बह निकले और वह खुद को रोक नहीं पाए. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक होकर रोने लगे.
शहीद की बच्ची का माथा चूमकर हुए भावुक
कार्यक्रम के दौरान सबसे भावुक क्षण तब आया, जब किम जोंग उन एक शहीद सैनिक की छोटी बच्ची के पास पहुंचे. किम ने बैठकर बच्ची का माथा चूमा और उसे दिलासा दिया. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद अधिकारी और सैनिक भी अपने आंसू नहीं रोक पाए. कैमरे में कैद फुटेज में साफ दिखा कि कठोर माने जाने वाले किम का चेहरा पूरी तरह बदल गया था.
रूस के लिए दी गई 'कुर्बानी'
दरअसल, यूक्रेन युद्ध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मदद करने के लिए किम जोंग उन ने हजारों सैनिक भेजे थे. इनमें से बड़ी संख्या में सैनिक कुर्स्क क्षेत्र में मारे गए. उनके शव बाद में रूस से उत्तर कोरिया लाए गए. किम ने इस मौके पर कहा कि डीपीआरके (उत्तर कोरिया) के सैनिकों ने अपनी जान देकर दुनिया को कोरियाई सेना की ताकत और अदम्य भावना का परिचय दिया है. उन्होंने शहीदों को 'महान नायक' बताते हुए कहा कि उनका बलिदान देश के इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा.
रूस-उत्तर कोरिया की नजदीकी का संकेत
विशेषज्ञ मानते हैं कि किम का यह भावुक चेहरा सिर्फ मानवीय पहलू नहीं बल्कि रूस और उत्तर कोरिया की गहरी होती दोस्ती का भी संकेत है. यूक्रेन युद्ध में रूस का साथ देने के बाद अब शहीद सैनिकों पर किम का यूं सार्वजनिक रूप से रोना इस रिश्ते की मजबूती को दिखाता है.
आलोचकों ने क्या कहा?
हालांकि आलोचकों का मानना है कि यह केवल 'पब्लिक शो' है, क्योंकि यह वही किम हैं, जिन्होंने कभी अपने परिवार तक पर रहम नहीं किया. अपने चाचा को तोप में बांधकर उड़ा दिया. इसलिए वह अचानक इतनी भावुकता दिखाएं, यह सहज नहीं लगता, लेकिन इतना तय है कि जिस तानाशाह की छवि अब तक बेरहम रही, उसका सबके सामने घुटनों पर बैठकर आंसू बहाना पूरी दुनिया के लिए चौंकाने वाला नजारा था.