एनिमेशन की बगावत! ट्रंप बना शैतान का साथी, जीसस स्कूलों में उतरे; साउथ पार्क के एपिसोड में क्या-क्या?
एपिसोड के आखिर में ट्रंप का नकली वीडियो दिखाया जाता है, जिसमें वह रेगिस्तान में अकेले बिना कपड़ों के घूम रहा है. उसकी आंखें, मुंह और प्राइवेट पार्ट बोलने लगते हैं 'मैं डोनाल्ड ट्रंप हूं और मैं इस बात का समर्थन करता हूं.' पीछे से आवाज आती है 'उसका प्राइवेट पार्ट बहुत छोटा है, लेकिन हमारे लिए उसका प्यार बहुत बड़ा है.'

अमेरिका का फेमस एनिमेटेड शो साउथ पार्क एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार वजह है उसका नया और बेहद विवादास्पद एपिसोड. शो ने अपने पहले ही एपिसोड में सीधे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी मीडिया से नज़दीकी पर तीखा तंज कसा है. खासकर, शो में पैरामाउंट ग्लोबल को निशाने पर लिया गया है.
इस एपिसोड का समय भी काफी अहम है, क्योंकि हाल ही में पैरामाउंट और ट्रंप के बीच एक बड़ा कानूनी समझौता हुआ है. ट्रंप ने पैरामाउंट के चैनल CBS के शो 60 Minutes पर इंटरव्यू के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया था. नतीजतन, कंपनी ने ट्रंप से 1.6 करोड़ डॉलर में मामला सुलझा लिया. कई मीडिया विश्लेषक इसे एक तरह की नीति के सामने झुकाव या राजनीतिक दबाव के आगे हार के तौर पर देख रहे हैं.
कार्टमैन और एनपीआर पर मजाक
एपिसोड की शुरुआत कार्टमैन की नाराज़गी से होती है, जो ट्रंप के उस फैसले पर गुस्सा ज़ाहिर करता है जिसमें अमेरिकी पब्लिक रेडियो (NPR) की फंडिंग बंद कर दी गई है. कार्टमैन यह कहते हुए ताना मारता है कि सरकार किसी शो को रद्द नहीं कर सकती है. यह लाइन सुनते ही दर्शक समझ जाते हैं कि शो खुद ही व्यंग्य और विरोधाभास के खेल में उतर चुका है. जहां वह सत्ता पर तंज भी कर रहा है और मीडिया की सीमाओं को भी दिखा रहा है.
शैतान और ट्रंप–सद्दाम हुसैन की यादें ताज़ा
कुछ ही मिनटों में ऑडियंस को एक चौंकाने वाला सीन देखने को मिलता है. शो में डोनाल्ड ट्रंप का एनिमेटेड रूप शैतान के साथ बिस्तर में नजर आता है. यह सीन जितना फनी है, उतना ही कॉन्ट्रोवर्शियल भी. यह सीधे उस पुराने साउथ पार्क फिल्म (1999) की याद दिलाता है, जिसमें शैतान और सद्दाम हुसैन की अजीबोगरीब जोड़ी दिखाई गई थी. इस बार भी कहानी कुछ वैसी ही है. शैतान खुद ट्रंप की तुलना सद्दाम से करता है और कहता है कि दोनों "एक ही जैसे" हैं.
ट्रंप की कोशिश – स्कूलों में फिर से ईसाई धर्म
शो की कहानी में ट्रंप को अमेरिका के स्कूलों में दोबारा ईसाई धर्म को थोपने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. इस मुहिम के तहत वह ईसा मसीह को खुद एक क्लासरूम में भेज देता है, ताकि बच्चों को सीख दी जा सके. जीजस जैसे ही प्रकट होते हैं, वो बच्चों को चेतावनी भरे लहजे में कहते हैं 'क्या तुम भी कोलबर्ट जैसा अंजाम चाहते हो? शांत रहो, नहीं तो तुम्हारा शो भी बंद कर दिया जाएगा.' यह बात साफ तौर पर मीडिया सेंसरशिप और दबाव की ओर इशारा करती है.
एपिसोड का अंत – ट्रंप की अजीबो-गरीब विदाई
एपिसोड के आखिर में ट्रंप का नकली वीडियो दिखाया जाता है, जिसमें वह रेगिस्तान में अकेले बिना कपड़ों के घूम रहा है. उसकी आंखें, मुंह और प्राइवेट पार्ट बोलने लगते हैं 'मैं डोनाल्ड ट्रंप हूं और मैं इस बात का समर्थन करता हूं.' पीछे से आवाज आती है 'उसका प्राइवेट पार्ट बहुत छोटा है, लेकिन हमारे लिए उसका प्यार बहुत बड़ा है.'
सॉरी... लेकिन मज़ाक में
एपिसोड के एक दिन बाद कॉमिक-कॉन में ट्रे पार्कर ने बीविस एंड बट-हेड के निर्माता माइक जज और डिजीमैन के एंडी सैमबर्ग के साथ हंसते हुए सिर्फ इतना कहा हमें बहुत खेद है...लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि यह माफी भी एक मज़ाक ही थी.