Begin typing your search...

Astronomer कंपनी में 'किस-कैम' विवाद के बाद उठा इस्तीफों का तूफ़ान, Kristin Cabot ने भी छोड़ा HR हेड का पद

एस्ट्रोनॉमर कंपनी, जो AI, डेटा और एनालिटिक्स के फील्ड में काम करती है, उन्होंने यह स्वीकार किया कि इस 'किस-कैम' घटना के बाद उनकी ब्रांड पहचान और पॉपुलैरिटी में अचानक वृद्धि हुई है.

Astronomer कंपनी में किस-कैम विवाद के बाद उठा इस्तीफों का तूफ़ान, Kristin Cabot ने भी छोड़ा HR हेड का पद
X
( Image Source:  X : @neilenore )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 July 2025 9:48 AM

कंपनी की मुख्य जन अधिकारी (Chief People Officer) क्रिस्टिन कैबोट ने हाल ही में अपना पद छोड़ दिया है. उनका यह इस्तीफा उस घटना के कुछ दिन बाद सामने आया जिसमें वे कंपनी के सीईओ एंडी बायरन के साथ कोल्डप्ले के एक लाइव कॉन्सर्ट में 'किस-कैम' पर नजर आई थी. इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर काफी हलचल मचा दी थी. यह घटना 16 जुलाई की है, जब बोस्टन (मैसाचुसेट्स) के पास एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में हजारों दर्शकों के बीच 'किस-कैम' स्क्रीन पर क्रिस्टिन और एंडी को साथ झूमते और फिर एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया.

जैसे ही कैमरा उन पर ज़ूम किया गया, दोनों मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को हग करते हैं और फिर शर्म से नीचे झुक जाते हैं. यह सीन एरेना की बड़ी स्क्रीन पर चल रहा था. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने माइक पर हल्के अंदाज़ में कहा, 'या तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं.' इस पल की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर लाखों बार देखी गई, और जल्द ही इंटरनेट यूज़र्स ने इस जोड़ी की पहचान उजागर कर दी. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच शुरू करने की अनाउंसमेंट कर दी.

एंडी बायरन ने दिया इस्तीफा

हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से वीडियो या उसमें दिखे व्यवहार के बारे में सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन यह साफ़ किया कि सीईओ एंडी बायरन को छुट्टी पर भेजा गया है जब तक कि जांच पूरी नहीं होती. कुछ ही दिनों बाद, 20 जुलाई को कंपनी ने यह बयान जारी किया कि एंडी बायरन ने अपनी मर्ज़ी से इस्तीफा दे दिया है, और बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया है. अब कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय को अंतरिम सीईओ बनाया गया है. इसके कुछ समय बाद, क्रिस्टिन कैबोट ने भी कंपनी छोड़ दी. एक आधिकारिक बयान में एस्ट्रोनॉमर ने पुष्टि करते हुए कहा, 'मिस कैबोट अब कंपनी में नहीं हैं. उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.'

ब्रांड पहचान में हुई पॉपुलैरिटी

एस्ट्रोनॉमर कंपनी, जो AI, डेटा और एनालिटिक्स के फील्ड में काम करती है, उन्होंने यह स्वीकार किया कि इस 'किस-कैम' घटना के बाद उनकी ब्रांड पहचान और पॉपुलैरिटी में अचानक वृद्धि हुई है. हालांकि कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस पूरे विवाद का असर उनके कस्टमर्स के लिए दी जा रही सेवाओं पर नहीं पड़ा है. कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया किहम वह काम जारी रख रहे हैं जिसमें हम बेस्ट हैं अपने कस्टमर्स की एआई समस्याओं को हल करने में मदद करना.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख