Begin typing your search...

अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन खुद से क्रैश हुआ या रूस ने मार गिराया? वीडियो से उठे कई सवाल

Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया. इससे प्लेन में सवार 67 लोगों में से 38 लोगों की मौत हो गई. अब इस पर सवाल उठ रहे हैं कि कहीं रूस ने तो गलती से इस पर हमला नहीं कर दिया. इस सवाल को बल प्लेन के वायरल हो रहे वीडियो से मिल रहा है. आइए, इस पर विस्तार से नजर डालते हैं...

अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन खुद से क्रैश हुआ या रूस ने मार गिराया? वीडियो से उठे कई सवाल
X
( Image Source:  X )

Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस का विमान 25 दिसंबर को कजाकिस्तान में क्रैश हो गया. इसमें 38 लोग मार गए, जिसमें से 16 लोग रूस के हैं. प्लेन में कुल 67 लोग सवार थे. कुछ डिफेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी संभावना है कि विमान बाकू से रूस के ग्रोज़्नी जाते समय गलती से रूसी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल या विमान भेदी हमले का शिकार हुआ था. जांच जारी है, लेकिन कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से विशेषज्ञों ने विमान के धड़ में छेद और पूंछ वाले हिस्से पर निशानों की ओर इशारा किया है, जो मिसाइलों के छर्रों से हुए नुकसान के जैसा है.

यह भी बताया गया है कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान उस क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, जहां यूक्रेन के ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली थी. रूसी सैन्य ब्लॉगर यूरी पोडोल्याका ने बताया कि विमान के मलबे (तस्वीरों) में जो छेद देखे गए हैं, वे एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम से हुए नुकसान के समान हैं. उन्होंने कहा कि नुकसान से पता चलता है कि विमान गलती से एयर-डिफेंस मिसाइल सिस्टम से टकराया होगा.

विमान पर दिख रहे मिसाइल के निशान

'द कीव इंडिपेंडेंट' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रैश विमान के फुटेज में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के प्रभाव के निशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसी मिसाइलों से मार गिराए गए अन्य नागरिक और सैन्य विमानों में भी इसी तरह की क्षति देखी गई थी.

इसके अतिरिक्त, ऐसी रिपोर्टें भी हैं कि कुछ सप्ताह पहले ग्रोज़्नी पर यूक्रेनी ड्रोन द्वारा हमला किया गया था, जिससे यह संकेत मिलता है कि वहां तैनात रूसी वायु रक्षा बलों ने गलती से अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को ड्रोन समझ लिया और एम्ब्रेयर 190 जेट पर हमला कर दिया.

ऑक्सीजन टैंक में हवा में हुआ विस्फोट

हादसे में जिंदा बचे लोगों (जो विमान के पिछले हिस्से में बैठे थे) ने दावा किया कि ग्रोज़्नी एयरपोर्ट पर उतरने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिए जाने के तुरंत बाद उन्होंने विमान के बाहर जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी थी. ब्रिटेन के टेलीग्राफ ने कहा कि ये विस्फोट विमान के ऑक्सीजन टैंक में हवा में विस्फोट के कारण हुआ.

विमान फिर कैस्पियन सागर के पार वापस मुड़ गया. संभवतः कजाकिस्तान लौटने के लिए, लेकिन एक दूसरी (अभी तक अज्ञात) आपात स्थिति के कारण अक्तौ में उतरने का अनुरोध किया गया.दुर्भाग्य से, विमान इतनी दूर भी नहीं जा सका, हवाई अड्डे से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक सुनसान मैदान में क्रैश हो गया.

अजरबैजान एयरलाइंस ने अपन बयान लिया वापस

वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान ऊंचाई पर उड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था. इसके बाद क्रैश हो गया. अजरबैजान एयरलाइंस ने शुरू में कहा था कि विमान पर पक्षियों के झुंड के टकराने के कारण दुर्घटना हुई थी, लेकिन बाद में उसने बयान वापस ले लिया था.

रूस ने अटकलों का किया खंडन

रूस ने अटकलों का खंडन किया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि हमें जांच के अंत तक इंतजार करना होगा, जबकि कजाख सीनेट के अध्यक्ष मौलेन अशिमबायेव ने कहा कि इस समय यह कहना संभव नहीं है कि विमान को किस चीज से नुकसान पहुंचा होगा. उन्होंने कहा कि हादसे से जुड़ी जानकारी को जनता के सामने लाया जाएगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख