पुतिन-जिनपिंग से मुलाकात, फ्रांस और जापान का दौरा... नए साल मे पीएम मोदी का ऐसा हो सकता है शेड्यूल
पीएम मोदी अगले साल यानी 2025 में फ्रांस, जापान और अमेरिका का दौरा कर सकते हैं, इस दौरान वे ट्रंप और जिनपिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि अगले साल के लिए भारत की विदेश नीति कैसी होगी...

India Foreign Policy 2025: भारत ने नए साल 2025 के लिए अपनी विदेश नीति को आकार देना शुरू कर दिया है. कई राष्ट्राध्यक्षों के अगले साल भारत आने की संभावना है. इसके अलावा, क्वाड, एससीओ और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन भी अगले साल होगा. यूरोपीय नेता भी भारत दौरे पर आ सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले साल फ्रांस, चीन, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका जाने की योजना है. वे जापान भी जा सकते हैं. आइए, जानते हैं कि अगले साल के लिए भारत की विदेश नीति कैसी है...
एस जयशंकर का अमेरिका दौरा
विदेश मंत्री एस जयशंकर इस हफ्ते अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. यहां वे बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही, वे डोनाल्ड ट्रंप की टीम के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. जयशंकर के दौरे का मकसद है कि ट्रंप के 20 जुलाई को शपथ लेने के तुरंत बाद उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की जा सकें. इसके साथ ही, विदेश मंत्री की कोशिश क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए ट्रंप की भारत यात्रा के लिए तारीखों को तय करना होगा.
क्वाड में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान भी शामिल हैं. ऐसे में चारों राष्ट्राध्यक्षों के आपस में मिलने की संभावना है. पीएम मोदी भी ट्रंप से मुलाकात करने अमेरिका जा सकते हैं.
भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल भारत दौरे पर आ सकते हैं. इस दौरान वे भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. अगर पुतिन आते हैं तो यह यूक्रेन के साथ जंग शुरू होने के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिल सकते हैं पीएम मोदी
जुलाई में ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और अगस्त-सितंबर में चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन होगा. इस दौरान सभी की निगाहें पीएम मोदी और उनके रूसी-चीनी समकक्षों के बीच संभावित बातचीत पर टिकी होंगी. प्रधानमंत्री मोदी एसईओ शिखर सम्मेलन के लिए चीन की यात्रा कर सकते हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मीटिंग हो सकती है, क्योंकि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति सामान्य होती दिख रही है.
यूरोपीय संघ के साथ भारत का अगला शिखर सम्मेलन भी नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है, जिसके लिए कई यूरोपीय नेताओं के भारत आने की उम्मीद है. जनवरी में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम भारत यात्रा पर आ सकते हैं. इसके बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो जोजोहादिकुसुमो भारत आएंगे. वे 2025 के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं.
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भी मार्च या अप्रैल में भारत आ सकते हैं. फरवरी के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस जाने की योजना बना रहे हैं. वे वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए जापान भी जा सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका में जी-20 शिखर सम्मेलन और मलेशिया मेंआसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. प्रधानमंत्री मोदी इनमें शामिल लेने के लिए इन देशों की यात्रा कर सकते हैं.