हिसाब अभी बाकी है....दमदार टीजर के साथ Drishyam 3 की रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन थिएटर में करेगी धमाका
अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर दृश्यम 3 को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की है. एक्टर और मेकर्स ने मिलकर फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है साथ ही बताया है कि फिल्म कब और किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टीजर देखते ही फैंस के बीच एक नई एक्साइटमेंट दौड़ गई है क्योंकि पार्ट 2 के बाद वह बेसब्री से 'दृश्यम 3' का इंतजार कर रहे थे.
Drishyam 3 Teaser:अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' (Drishyam 3) फैंस के लिए सबसे ज्यादा इंतजार वाली फिल्मों में से एक है. यह एक बहुत पसंद की जाने वाली थ्रिलर सीरीज का तीसरा हिस्सा है. पहले इस फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर 2025 को आने वाला था, लेकिन हिंदी बनाने वाली टीम (जिसकी अगुवाई कुमार मंगत कर रहे हैं) और मूल मलयालम फिल्म के निर्माताओं (निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुम्बावूर) के बीच कुछ क्रिएटिव और कानूनी मतभेद हो गए थे.
इसी वजह से टीजर को टाल दिया गया था. हालांकि, बाद में अजय देवगन ने खुद बताया कि टीजर दिसंबर 2025 में फिल्म की रिलीज डेट के साथ आएगा और ठीक वादे के अनुसार, 22 दिसंबर 2025 को फिल्म बनाने वालों ने टीजर जारी कर दिया. इसमें फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है – 2 अक्टूबर 2026.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दृश्यम 3 की रिलीज डेट और टीजर की खास बातें
22 दिसंबर को फिल्म की टीम ने ऐलान किया कि अजय देवगन और तब्बू की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को थिएटर में आएगी. साथ ही एक शानदार टीजर भी रिलीज किया गया. इस टीजर में अजय देवगन विजय सालगांवकर के किरदार में और भी ज्यादा बहादुर और अपने परिवार की रक्षा करने वाले इंसान लग रहे हैं. वे मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं, लेकिन हिंसा का सहारा नहीं लेते. बल्कि अपनी मजबूत इच्छाशक्ति, समझदारी और परिवार से प्यार की ताकत से सब कुछ संभालते हैं.
कहानी अभी बाकी है
टीजर में अजय देवगन कहते हैं कि दुनिया उन्हें कई नामों से बुलाती है अपराधी, हत्यारा, धोखेबाज, चालबाज, हीरो, पिता, मास्टरमाइंड और न जाने क्या-क्या. लेकिन उन्हें इन नामों से कोई फर्क नहीं पड़ता. पिछले सात सालों में उन्होंने एक बड़ी बात सीख ली है हर इंसान की समस्या अलग होती है, हर किसी का सच अलग होता है और उनका सच सिर्फ उनका परिवार है. जब तक परिवार वाले हार नहीं मानते, वे आखिरी दम तक साथ रहते हैं क्योंकि कहानी अभी पूरी नहीं हुई है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, '#दृश्यम3 #दृश्यमदिवस पर आखिरी हिसाब बाकी है. 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में.' इस ऐलान पर फैंस बहुत खुश हैं. एक फैन ने कहा, 'सच में रोंगटे खड़े हो गए.' दूसरे फैन ने लिखा, 'नेशनल अवार्ड विनर सुपरस्टार अजय देवगन की 'दृश्यम 3' हर समय की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी.'
फिल्म के बारे में और जानकारी
यह अजय देवगन की मशहूर फ्रैंचाइजी का आखिरी और सबसे रोमांचक हिस्सा है. फिल्म 'दृश्यम 2' की कहानी को आगे बढ़ाएगी. इसमें विजय सालगांवकर की जिंदगी की रोमांचक गाथा जारी रहेगी. पुराने मामले की नई जांच शुरू होने वाली है, जो विजय के परिवार की शांति को फिर से खतरे में डाल देगी. लीड रोल में जैसे अजय देवगन, तब्बू, श्रीया सरन, रजत कपूर और दूसरे फेमस स्टार फिर से वापस आ रहे हैं. इससे रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा. अतीत के राज खुलने से इनकार कर रहे हैं, और कहानी पहले से ज्यादा बड़ी और गहरी होने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है, और इसकी शूटिंग भी पूरी तेजी से चल रही है. अलग-अलग शहरों और जगहों पर बड़े लेवल पर शूटिंग हो रही है. फिल्म को अभिषेक पाठक निर्देशित किया हैं. स्क्रिप्ट अभिषेक पाठक, आमिल कीयन खान और परवेज शेख ने लिखी है. प्रोडक्शन आलोक जैन, अजीत अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक कर रहे हैं. यह फैमिली थ्रिलर इस तरह की फिल्मों को नई ऊंचाई पर ले जाने का वादा कर रही है.





