Begin typing your search...

राष्ट्रपति चुनाव से पहले 'रंजिश'! कोलंबिया में उम्मीदवार Miguel Uribe Turbay को मारी गोली, जानें उनके बारे में

Colombia News: 7 जून 2025 को, मिगुएल उरिबे टर्बे को बोगोटा के मॉडलिया क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान सिर में गोली लगी। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, और एक 15 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। इस हमले ने कोलंबिया में राजनीतिक हिंसा की चिंताओं को फिर से उजागर किया है.

राष्ट्रपति चुनाव से पहले रंजिश! कोलंबिया में उम्मीदवार Miguel Uribe Turbay को मारी गोली, जानें उनके बारे में
X
( Image Source:  @DavidWolf777 )

Colombia News: कोलंबिया में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. शनिवार (7 जून) को बोगोटा में एक चुनावी रैली के दौरान बड़े हादसे की खबर सामने आई. यहां पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विपक्षी दल 'डेमोक्रेटिक सेंटर' के सदस्य मिगुएल उरिबे टर्बे (Miguel Uribe Turbay) पर जानलेवा हमला किया गया.

टर्बे रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी किसी ने उनके सिर में गोली मार दी. इससे बुरी तरह घायल हो गए, अभी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत बेहद नाजुक है. इस हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भीड़ में किया हमला

टर्बे को 'एंगातिवा मेडिकल सेंटर' में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले पर पुलिस ने एक्शन लिया है और 15 साल संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जो हमले में शामिल था.

जानकारी के अनुसार, टर्बे एक सार्वजनिक भाषण दे रहे थे, तभी एक हमलावर ने पीछे से उन पर गोलीबारी की. हमले के बाद उरिबे खून से सने हुए एक सफेद कार की बोनट पर गिरते हुए दिखाई दिए, जबकि उनके समर्थक उन्हें सहारा देने की कोशिश कर रहे थे.

सरकार ने की घटना की निंदा

इस घटना की कोलंबिया की सरकार ने कड़ी निंदा की है. इसे न केवल उरिबे की व्यक्तिगत सुरक्षा पर हमला, बल्कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और राजनीतिक स्वतंत्रता पर भी हमला बताया है.

यह घटना कोलंबिया की राजनीतिक हिंसा की लंबी और दुखद परंपरा को दर्शाती है, जिसमें कई नेताओं की हत्या की जा चुकी है. इस हमले ने देश में बढ़ती राजनीतिक तनाव और चुनावी माहौल को और भी मुश्किल कर दिया है.

कौन हैं उरिबे टर्बे?

उरिबे टर्बे का कोलंबिया की राजनीति में अहम भूमिका है. वे पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीज़र उरिबे आयाला के पोते हैं. इनके पिता का नाम डायना उरिबे था, जो कि एक पत्रकार थे. उन्होंने अपनी शिक्षा हार्वर्ड विश्वविद्यालय से की है और कोलंबिया के 'डेमोक्रेटिक सेंटर' पार्टी से जुड़े हुए हैं. उरिबे ने 2026 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. साल 2022 में उरिबे टर्बे को 'Centro Democrático' पार्टी ने सीनेटर के रूप में चुना. उन्होंने सीनेटर के रूप में रहते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी आवाज उठाई.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख