ट्रंप-मस्क के बीच दोस्ती ख़त्म? अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- डेमोक्रेट को सपोर्ट किया तो बुरा होगा अंजाम
अमेरिकी राजनीति में बड़ा भूचाल आया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को खुली चेतावनी दी कि अगर उन्होंने डेमोक्रेट्स का समर्थन किया, तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. ट्रंप ने मस्क के साथ रिश्ते तोड़ने की बात कही और उनके खिलाफ सरकारी ठेकों व सब्सिडी खत्म करने तक की धमकी दे डाली. दोनों के रिश्ते अब खुली जंग में बदल चुके हैं.

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के रिश्तों में गहरी दरार आ चुकी है. शनिवार को ट्रंप ने दो टूक कह दिया कि मस्क के साथ उनके रिश्ते अब खत्म हो चुके हैं और उन्हें सुधारने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने मस्क को चेताया कि अगर वह आगामी चुनावों में डेमोक्रेट्स का समर्थन करते हैं, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
NBC न्यूज को दिए टेलीफोनिक इंटरव्यू में ट्रंप ने स्वीकार किया कि मस्क के साथ अब उनका कोई तालमेल नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि मस्क रिपब्लिकन टैक्स बिल का विरोध कर डेमोक्रेट उम्मीदवारों को फंडिंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्हें भारी पड़ सकता है। हालांकि ट्रंप ने ‘गंभीर परिणाम’ को लेकर कोई साफ संकेत नहीं दिया.
‘मैंने उन्हें मौके दिए, फिर भी धोखा मिला’
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में एलन मस्क को कई अवसर दिए, लेकिन मस्क ने उन्हें निराश किया. उन्होंने कहा कि वो अब मस्क से बात करने में कोई रुचि नहीं रखते क्योंकि उन्होंने पहले ही उन्हें पर्याप्त राजनीतिक और व्यावसायिक समर्थन दिया था. यह बयान एक तरह का व्यक्तिगत मोहभंग भी दर्शाता है.
राष्ट्रपति पद का अपमान करने का आरोप
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि मस्क, राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रेसीडेंसी एक संस्थान है, जिसे मस्क जैसे लोग बार-बार अपमानित कर रहे हैं. ट्रंप का यह बयान उनकी नाराजगी को केवल राजनीतिक नहीं बल्कि संस्थागत स्तर तक ले जाता है.
झगड़े की जड़: एक ट्वीट और बहुत कुछ
दोनों के बीच टकराव तब खुलकर सामने आया जब मस्क ने ट्रंप के 'One Big Beautiful Bill' को X (ट्विटर) पर ‘घिनौना’ बताया और यह भी कहा कि ट्रंप की नीतियां अमेरिका को मंदी की ओर धकेल सकती हैं. मस्क ने एक पोस्ट में ट्रंप के महाभियोग का भी समर्थन किया, जो बाद में डिलीट कर दिया गया. उन्होंने ट्रंप और जेफरी एपस्टीन के कथित संबंधों को भी उठाया.