Begin typing your search...

अब ये क्‍या बवाल है? अनजान होटल के वाई-फाई से कनेक्‍ट हो गया लड़की का फोन, बॉयफ्रेंड ने कर लिया ब्रेकअप

एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के होटल में वाई-फाई कनेक्ट होने के कारण उससे ब्रेकअप कर लिया, जबकि वह लड़की कभी वहां गई भी नहीं थी.

अब ये क्‍या बवाल है? अनजान होटल के वाई-फाई से कनेक्‍ट हो गया लड़की का फोन, बॉयफ्रेंड ने कर लिया ब्रेकअप
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 May 2025 6:09 PM IST

एक वाई-फाई कनेक्शन रिश्ते को खत्म कर सकता है. शायद आप हमारी इस बात पर भरोसा न करें, लेकिन यह सच है. कुछ ऐसा ही चोंगकिंग शहर में रहने वाली ली के साथ हुआ है. जहां एक दिन वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल गई, जहां उसका फोन वाई-फाई से अपने आप कनेक्ट हो गया और फिर क्या पार्टनर ने ब्रेकअप कर लिया.

चोंगकिंग की ली और उसका ब्वॉयफ्रेंड मे डे हॉलिडे के दौरान एक होटल में ठहरे थे. जब ली अपना आईडी कार्ड भूल गईं और रिसेप्शन पर खड़ी थीं, तो उनका स्मार्टफोन अपने आप होटल के वाई-फाई से कनेक्ट हो गया. यह देखकर उनके पार्टनर को शक हुआ कि वह पहले भी इस होटल में आई होगी.

ब्वॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप

वाई फाई कनेक्ट होने के बाद ब्वॉयफ्रेंड को शक होने लगा, तो उसने ली से पूछा कि क्या वह पहले किसी और के साथ इस होटल में आई थीं? ली ने बताया कि वह यहां कभी नहीं आई है, लेकिन लड़के को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ और उसने ब्रेकअप कर लिया.

ली ने किया सच का खुलासा

ली गलत नहीं थी. ऐसे में उसने खुद को सही साबित करने के लिए अपने दिमाग पर जोर डाला और उसे याद आया कि वह पहले चोंगकिंग के दूसरे होटल में काम कर चुकी है, जहां वही वाईफाई नेटवर्क नाम और पासवर्ड इस्तेमाल किया जाता था.

मीडिया में आई कहानी

ली ने चोंगकिंग टीवी से कॉन्टैक्ट किया और अपनी कहानी शेयर की. टीवी रिपोर्टर ने भी होटल का दौरा किया और पाया कि उनका फोन भी उसी वाई-फाई से अपने आप कनेक्ट हो गया, जैसा ली का हुआ था.


अगला लेख