चीन में सच हुई फिल्म जुदाई की कहानी, युवती ने शादीशुदा प्रेमी के लिए करोड़ों में की डील, फिर ऐसे लगा चूना
क्या आपने अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म जुदाई देखी है? चीन में एक महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए तलाक की डील की, लेकिन आखिर में करोड़ों का सौदा गंवा दिया, जब प्रेमी की पत्नी ने तलाक लेने से मना कर दिया.

साल 1997 में फिल्म जुदाई रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिखाया गया था कि अपने प्यार को पाने के लिए इंसान किसी भी हद तक गुजर सकता है. प्यार में सही गलत कुछ नहीं होता है. चीनी की रहने वाली एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया है. जहां उसने अपने मैरिड पार्टनर को पाने के लिए उसकी पत्नी के साथ 1.2 युआन का सौदा किया, लेकिन इसके बाद पत्नी पलट गई और उसने अपने पति को तलाक नहीं दिया. साथ ही, पैसे वापस लौटाने से भी मना कर दिया.
इस मामले में कोर्ट ने भी पत्नी का ही पक्ष लेते हुए फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि कूलिंग ऑफ पीरियड के दौरान ही महिला ने अपने लवर की पत्नी को पैसे दिए थे. इतना ही नहीं, यह डील मुंह जुबानी हुई थी, जिसके चलते इस मामले में लिखित सबूत नहीं है.
क्या है मामला?
यह बात साल 2013 की है, जब शिशी के रहने वाले हान ने यांग से शादी रचाई. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं. शादी के कुछ समय बाद हान का दिल अपनी ऑफिस की एक महिला शी पर आ गया. इतना ही नहीं, दोनों ने बिजनेस में पार्टनरशिप भी कर ली. इस दौरान हान और शी का एक बच्चा भी हो गया.
इसके बाद शी ने हान की पत्नी से बात की और उससे कहा कि अगर वह अपने पति को तलाक देती हैं, तो उसे 2 मिलियन युआन दिए जाएंगे. यांग ने इस सौदे के लिए हामी भरी, लेकिन पैसे लेने के बाद तलाक लेने के वादे से पलट गई.
1 साल बाद मांगे पैसे
इस बात को 1 साल बीत गया, जिसके बाद शी ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन यांग के न कहने पर शी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. शी ने कोर्ट में कहा कि उसने यांग के साथ वर्बल डील की थी, जिसमें उन्होंने यांग ने कहा था कि जब उन्हें पैसा मिल जाएगा, तब वह अपने पति को तलाक दे देंगी. लेकिन वह अपने वादे से मुकर गईं. इस वजह से पैसा वापस किया जाना चाहिए.
कोर्ट ने लगाई शी को फटकार
कोर्ट ने इस मामले में शी के खिलाफ फैसला सुनाया है. अदालत ने कहा कि वह धोखे से शादी करना चाहती थीं, जिसके चलते उन्होंने सामाजिक नैतिकता का उल्लंघन किया.