Begin typing your search...

दुबई के रेस्तरां में 'सोने की कड़क चाय', यूजर्स का दावा- कीमत इतनी कि पीने के लिए लेना पड़ेगा Loan; VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक फूड व्लॉगर द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में सोने की चाय और अन्य आइटम दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो में दिख रही चाय की कीमत जान कर हैरान रह जाएंगे.

दुबई के रेस्तरां में सोने की कड़क चाय, यूजर्स का दावा- कीमत इतनी कि पीने के लिए लेना पड़ेगा Loan; VIDEO वायरल
X
( Image Source:  social media )

भारतीय मूल की एंटरप्रेन्योर सुचेता शर्मा के दुबई बोहो कैफे ने अपनी 'गोल्ड करक चाय' के साथ चाय पीने के अनुभव को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है. यह चाय 24 कैरेट सोने की पत्तियों से सजाई जाती है और इसे शुद्ध चांदी के कप में सर्व किया जाता है. इसकी कीमत AED 5000 यानी लगभग 1.14 लाख रुपये है.

इस अनोखी चाय के साथ सोने से लिपटे हुए क्रोइसैन्ट और चांदी के बर्तन दिए जाते हैं, जिन्हें कस्टमर स्मृति के तौर पर अपने पास रख सकते हैं. बोहो कैफे दुबई के DIFC के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में बना हुआ है और यह अपने डबल मेनू सिस्टम के लिए फेमस है. यहां एक तरफ भारतीय स्ट्रीट फूड के बजटेबल ऑप्शन मिलते हैं, तो दूसरी तरफ प्रीमियम और शाही डिश पेश कि जाती है.

मेनू में हैं कई शाही ऑप्शन

बोहो कैफे के मेनू में न केवल गोल्ड करक चाय है, बल्कि गोल्ड सोवेनियर कॉफी, गोल्ड-डस्टेड क्रोइसैन्ट और यहां तक कि गोल्ड आइसक्रीम जैसे कई अन्य प्रीमियम ऑप्शन भी शामिल हैं. गोल्ड सोवेनियर कॉफी की कीमत AED 4,761 (करीब 1.09 लाख रुपये) है, जिसे चांदी के बर्तन में सर्व किया जाता है और कस्टमर इसे घर भी ले जा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कैफे और इसकी गोल्ड करक चाय की चर्चा तब और बढ़ गई जब एक फूड व्लॉगर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस वीडियो में चाय जिस तरह से सर्व की गई और इसकी भारी कीमत को लेकर चर्चा हुई. जहां कुछ लोग इसे शानदार मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे वेस्ट ऑफ मनी बताते हैं.

लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग 'गोल्ड करक चाय' को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'चाय पीने के लिए ईएमआई लेनी पड़ेगी.' 'दूसरे ने इसे 'चालाक तरीके से डकैती' करना कहा- चांदी और सोने के बावजूद इसकी कीमत 700 AED से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.' एक और ने लिखा, 'मैं अपनी चाय में सोना क्यों मिलाना चाहूंगा?'

हालांकि इस चाय के अनुभव ने लोगों को आकर्षित किया है, पर यह भी सवाल खड़े हुए हैं कि क्या यह खर्च वाकई सही है. कुछ लोग इसे शाही माहौल और लक्जरी के साथ जोड़कर सही कह रह हैं, जबकि अन्य इसे सिर्फ दिखावे और फिजूलखर्ची करार रहे हैं.

अगला लेख