Begin typing your search...

ट्रम्प के एक्शन से बौखलाया चीन! अमेरिका पर लगाएगा 15-25% तक टैरिफ, गूगल की भी होगी जांच

China-America tariffs war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चीनी आयात पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बौखलाए चीन ने साफ तौर पर कहा कि अमेरिकी कोयला और तरलीकृत प्राकृतिक गैस आयात पर 15% टैरिफ लगाएगा.

ट्रम्प के एक्शन से बौखलाया चीन! अमेरिका पर लगाएगा 15-25% तक टैरिफ, गूगल की भी होगी जांच
X
China-America tariffs war
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 4 Feb 2025 12:19 PM IST

China-America tariffs war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल में ही चीन पर एक्शन लेते हुए ड्रैगन पर 10% टैरिफ लागू करने का एलान किया है, जो जल्द ही लागू होगा. चीन ने इसके जवाब में अमेरिका की वस्तुओं पर 15 से 25% तक का टैरिफ लगाने का एलान किया है.

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने मंगलवार को कहा कि वह डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ के जवाब में कोयला, एलएनजी उत्पादों पर 15%, कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाएगा. हालांकि, ट्रम्प ने अगले कुछ दिनों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बात करने की योजना बनाई है. चीन केवित्त मंत्रालय का कहना है कि बीजिंग के टैरिफ सोमवार से लागू हो जाएंगे.

चीन गूगल की भी कर रहा जांच

चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने मंगलवार को कहा कि वह गूगल पर एंटीट्रस्ट कानूनों के उल्लंघन के संदेह में जांच कर रहा है. हालांकि, Google अभी भी चीन में काम करता है, ज्यादातर विज्ञापन क्षेत्र में, इसकी उपभोक्ता खोज और इंटरनेट सेवाएं 2010 से उपलब्ध नहीं हैं.

चीन का अमेरिका पर पलटवार

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'अमेरिका की एकतरफा टैरिफ वृद्धि विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन है.' बयान में कहा गया, 'यह न केवल अपनी समस्याओं को सुलझाने में मददगार नहीं है, बल्कि चीन और अमेरिका के बीच सामान्य आर्थिक और व्यापार सहयोग को भी नुकसान पहुंचाता है.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख