Begin typing your search...

मुझे मजा आता है, जज साहब! शख्स पर लगा महिलाओं के घर घुसकर खून चुराने का आरोप, तो कोर्ट ने सुना दी ये सजा

China News: चीन की एक कोर्ट ने एक व्यक्ति को महिला के घर घुसकर उसे बेहोश करने और शरीर से ब्लड निकालने के आरोप में 2 साल की सजा सुनाई है. अदालत में आरोपी ली ने अपना पक्षा रखा और कहा, मुझे दूसरों के घरों में चोरी-छिपे घुसना बस पसंद है. इससे मुझे मजा आता है और मेरा तनाव कम होता है.

मुझे मजा आता है, जज साहब! शख्स पर लगा महिलाओं के घर घुसकर खून चुराने का आरोप, तो कोर्ट ने सुना दी ये सजा
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 Aug 2025 7:30 AM IST

China News: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और घबराहट होना एक आम समस्या हो गई है. हर इंसान किसी न किसी बात से परेशान और दुखी रहता है. स्ट्रेस को कम करने और मन को शांत करने के लिए लोग योगा या गाने सुनते हैं. लेकिन चीन में एक व्यक्ति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है, जिसके बाद आप हैरान हो जाएंगे.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, एक चीनी व्यक्ति महिला के घर में घुसा और उसे बेहोश करके बॉडी से खून निकाल लिया. पुलिस ने जब पूछा तो आरोपी ने बताया कि यह सब उसने स्ट्रेस को कम करने के लिए किया है. अब कोर्ट ने उसे 2 साल जेल की सजा सुनाई है.

महिला की बॉडी से निकाला खून

यह भयानक घटना 1 जनवरी 2024 की सुबह यांग्ज़्होउ के झियांगसू प्रांत में हुई. पीड़िता का नाम यू है. वह अपने कमरे में सो रही थीं जब ली (व्यक्ति का नाम) ने बड़े आराम से दरवाजे को धक्का दिया और घर में घुस गया. उसने एक ऐसे कपड़े का इस्तेमाल किया, जिस पर एनेस्थेटिक पदार्थ भरा था, जिससे वह बेहोश हो गईं. महिला के बेहोश होने के बाद आरोपी ने उसके बाजू से ब्लड निकाल लिया.

कैसे हुआ खुलासा?

महिला का पति अचानक घर लौट आया और आरोपी को उसकी पत्नी के शरीर से ब्लड निकालते देखा. उसने आरोपी पर चाय बनाने वाली केतली से हमला किया तब जाकर वह भागा. बाद में महिला ने अपने बांह में सुई के निशान और ट्यूर्निकेट देखा. कपल ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिर पीड़िता के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे.

फोरेंसिक जांच में उस कपड़े पर सेवोफ्लुरेन और, आइसोफ्लुरेन जैसे एनेस्थेटिक के निशान पाए गए, जो आरोपी ने इस्तेमाल किए गए थे. इस घटना का खुलासा होते ही आसपास हड़कंप मच गया है. सभी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग दंग रह गए.

आरोपी का बयान

अदालत में आरोपी ली ने अपना पक्षा रखा और कहा, मुझे दूसरों के घरों में चोरी-छिपे घुसना बस पसंद है. इससे मुझे मजा आता है और मेरा तनाव कम होता है. कोर्ट ने पाया कि ली के खिलाफ पहले भी चोरी, बलात्कार और गैरकानूनी प्रवेश के मामलों में सजाएं हो चुकी हैं. साथ ही गोपनीयता के उल्लंघन के लिए उसे प्रशासनिक हिरासत में भी रखा गया था. अदालत ने उसे रेजिडेंस में अवैध घुसपैठ का दोषी पाया और दो साल की सज़ा सुनाई.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख