Begin typing your search...

एक रात, एक कमरा और एक प्यारा पार्टनर, इस होटल की नई सर्विस जान दंग रह गए लोग

अक्सर हमें होटल में अकेले रुकना पड़ता है, जिससे तन्हाई का एहसास होता है. ऐसे माहौल में घर जैसा अपनापन नहीं मिलता. सोचिए अगर कोई लॉजिंग सुविधा आपको एक अनोखा संगी दे, तो कैसा रहेगा? चौंकिए मत, ये पूरी तरह हकीकत है

एक रात, एक कमरा और एक प्यारा पार्टनर, इस होटल की नई सर्विस जान दंग रह गए लोग
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Aug 2025 12:10 PM IST

कई बार किसी काम के चलते हम होटल में अकेले रहते हैं, जिसके कारण अकेलापन महसूस होता है. होटल में घर जैसी फीलिंग नहीं आती है. सोचिए क्या हो जब होटल आपको रहने के लिए एक नया पार्टनर दे? हैरान न हो, यह बात एकदम सच है.

चीन का एक होटल में एक रात के लिए नया साथी देगा, जिसके साथ आप खेल और खूब मस्ती कर सकते हैं. इससे आपका मन लगा रहेगा. है न मजेदार चीज, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

वुहान का डॉग-फ्रेंडली होटल

वुहान में कंट्री गार्डन फोनेइक्स होटल ने जुलाई 2024 में कुछ अलग किया. अब आप इस होटल में सिर्फ कमरे की बुकिंग ही नहीं, बल्कि एक ट्रेन डॉग्स की कंपनी भी पा सकते हैं. यह सर्विस उन लोगों के लिए है, जो अकेला महसूस करते हैं, या जो जानवरों से प्यार तो करते हैं लेकिन घर पर पालतू जानवर नहीं रख सकते हैं.

कितना है कमरे का प्राइस?

हर रात के लिए लगभग ₹4,700 में गेस्ट्स को गोल्डन रिट्रीवर, हस्की या वेस्ट हाइलैंड टेरियर जैसे नस्लों के कुत्तों का साथ मिलता है. अब तक इस सर्विस के 300 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं और लोगों की रिएक्शन्स बेहद पॉजिटिव रहे हैं.

सर्विस शुरू करने का कारण

होटल मैनेजर ने बताया कि गेस्ट को घर जैसे फीलिंग देने के लिए यह सर्विस शुरू की गई है. हालांकि, कई मेहमानों ने बताया कि शुरुआत में उन्हें आशंका थी कि कुत्ते बहुत चंचल होंगे, लेकिन जब उन्हें शांत, बात सुनने वाले और स्नेही कुत्ते मिले, तो उनका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा.

होटल में फिलहाल 10 कुत्ते हैं. कुछ होटल के अपने हैं, तो कुछ ट्रेनर्स या निजी मालिकों से लाए जाते हैं. सभी कुत्ते का हेल्थ चेकअप और ट्रेनिंग के बाद ही गेस्ट्स के साथ रहने के लिए दिए जाते हैं, ताकि दोनों के लिए सुरक्षित और पॉजिटिव एक्सपीरियंस मिले.

चीन में पालतू पशुओं की बढ़ती पॉपुलैरिटी

यह पहल ऐसे समय में आई है जब चीन में पेट इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. 2024 में शहरी इलाकों में पेट इकॉनमी 300 बिलियन युआन तक पहुंच गई और यह 7.5% की दर से हर साल बढ़ रही है. अनुमान है कि 2027 तक यह आंकड़ा 400 बिलियन युआन पार कर जाएगा. अब चीन में सिर्फ पेट कैफे, योगा और ग्रूमिंग ही नहीं, बल्कि डॉग रूम सर्विस जैसी सेवाएं भी आम होती जा रही हैं. एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, अब चीन में बच्चों से ज्यादा पालतू जानवर हैं, खासकर 4 साल से कम उम्र के बच्चों की तुलना में. हर 8 में से 1 शहरी निवासी के पास पालतू जानवर है.

कानूनी चुनौतियां और सुझाव

हालांकि यह सेवा आकर्षक है, लेकिन इसके साथ कुछ कानूनी जोखिम भी जुड़े हैं. वकील दू शिंग्यु ने कहा कि अगर किसी कुत्ते के कारण कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी होटल पर होगी. इसलिए एक्सपर्ट का सुझाव है कि होटल को प्रोफेशनल ट्रेनर रखने चाहिए और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए.

इस सर्विस के फायदे

वुहान के इस होटल की डॉग रूम सर्विस न केवल लोगों को अकेलेपन से राहत देती है, बल्कि यह समाज में जानवरों के प्रति बदलते नजरिए को भी दिखाती है. यह एक ऐसी पहल है जो इंसान और जानवर दोनों के लिए फायदेमंद है. जहां एक ओर यह होटल बिजनेस के नजरिए से सफल हो रहा है, वहीं दूसरी ओर यह ह्यूमैनिटी और संवेदनशीलता की भी मिसाल बन गया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख