Nude Cruise का बढ़ रहा Trend, बिना कपड़ों के छुट्टी मना रहे लोग, टिकट की कीमत में आ जाएगी BMW कार
अमेरिकी कंपनी Bare Necessities की ओर से 'Nude Cruise Trend' आयोजित किया गया है. इसके तहत यात्रियों को क्रूज पर बिना कपड़ों के छुट्टियां मनाने का मौका मिलता है. ऐसा माना जा रहा है कि उस तरीके से बॉडी में पॉजिटिविटी की भावना बढ़ती है.

Nude Cruise Trend: दिन भर की भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल से लोग काफी स्ट्रेस में रहते हैं. ऑफिस और घर के काम का प्रेशर बहुत ज्यादा हो जाता है, इसे कम करने के लिए कुछ दिन सुकून के पल बिताने के लिए छुट्टी पर जाना सबसे अच्छा उपाय होता है. दुनिया भर में बहुत सी जगह है, जहां लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ हॉलीडे पर जाते हैं. लेकिन इन दिनों अजीबोगरीब लग्जरी हॉलीडे ट्रेंड चल रहा है.
यह एक ऐसा ट्रेंड है जिसे सुनकर हर कोई दंग हो रहा है. लग्जरी हॉलीडे ट्रेंड यानी 'Nude Cruise Trend' की कीमत लाखों में है. अनोखी बात यह है कि इसमें बिना कपड़ों के टूरिस्ट एंजॉय करते दिखते हैं. अब लोग हैरान और परेशान हैं कि भइया छुट्टी मनाने को ये कौन का तरीका है. आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं.
क्या है लग्जरी हॉलीडे ट्रेंड?
इस लग्जरी हॉलीडे ट्रेंड का नाम 'Nude Cruise Trend' है, जिसे अमेरिकी कंपनी Bare Necessities की ओर से आयोजित किया गया है. इसके तहत यात्रियों को क्रूज पर बिना कपड़ों के छुट्टियां मनाने का मौका मिलता है. ऐसा माना जा रहा है कि उस तरीके से बॉडी में पॉजिटिविटी की भावना बढ़ती है. व्यक्ति सकारात्मक रहता है और परेशान नहीं होता. New York Post की रिपोर्ट के अनुसार, इस यात्रा के टिकट की कीमत लगभग 43 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. कंपनी का कहना है कि कपड़ों की उम्मीदों से मुक्त होकर यात्रियों को ज्यादा आरामदायक, आत्मविश्वासी और रियल फील होता है.
यात्रियों के लिए नियम
लग्जरी हॉलीडे ट्रेंड में बिना कपड़ों के लोग आते तो हैं, लेकिन किसी के साथ अभद्रता न हो इसका भी ध्यान रखा गया है. कुछ नियम भी बनाए गए हैं, जिसका टूरिस्ट को पालन करना अनिवार्य है. यात्रियों को पूरे जहाज में कहीं भी बिना कपड़े घूमने की इजाजत नहीं है. फूड कॉर्नर, कप्तान के स्वागत समारोह और स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन के दौरान ड्रैस कोड विशेष रूप से सख्त है.
जब जहाज किसी बंदरगाह पर रुकता है, तो कपड़े पहनना जरूरी होता है. भोजन के दौरान बाथरोब, फेटिश वियर पहनना मना है. केवल सेल्फ-सरव ले जाने वाले बुफे क्षेत्र में ही आराम से कपड़े न पहनने की छूट है.
कंपनी का उद्देश्य
कंपनी का कहना है कि इन क्रूज का उद्देश्य लैंगिक गतिविधि या स्विंगर लाइफस्टाइल को बढ़ावा देना नहीं है. पूल और डांस हॉल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नो-फोटो जोन बनाए गए हैं. किसी भी तरह का गलत व्यवहार या अनुचित छूआ-छूत होने पर यात्री को अगले बंदरगाह पर तत्काल जहाज से उतार दिया जाता है, वह भी बिना किसी रिफंड के. बता दें कि Bare Necessities ने अपनी अगली यात्रा की घोषणा भी कर दी है. The Scenic Eclipse II क्रूज 26 अक्टूबर से 9 नवंबर 2025 तक चलेगा. बुकिंग की शुरू है और सीटें जल्दी बिक रही हैं.