डॉक्टर बना हैवान! टॉयलेट में कैमरा लगाकर करता था रिकॉर्ड, 3 अस्पताल से बनाए 4 हजार से ज्यादा महिलाओं के अश्लील वीडियो
ऑस्ट्रेलिया में प्रशिक्षु सर्जन रयान चो पर अस्पतालों के शौचालयों में गुप्त रूप से 4,500 से अधिक अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कम से कम 460 महिलाओं को निशाना बनाया. विक्टोरिया की अदालत ने उसे 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की जमानत राशि और सख्त शर्तों के साथ रिहा कर दिया. अगर दोषी साबित हुआ तो उसे निर्वासन का भी सामना करना पड़ेगा.

मेलबर्न के अस्पतालों के टॉयलेट में चोरी-छिपे वीडियो रिकॉर्ड करने के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे 28 साल के ट्रेनी सर्जन रयान चो को विक्टोरिया की सर्वोच्च अदालत ने शुक्रवार को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी.
पुलिस का कहना है कि चो पर करीब 500 आरोप लगाए जा सकते हैं. ये आरोप 2021 से अब तक तीन अलग-अलग अस्पतालों के स्टाफ टॉयलेट में गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए 4,500 निजी वीडियो से जुड़े हैं.
जमानत की शर्तें और अदालत का आदेश
न्यायमूर्ति जेम्स इलियट ने आदेश दिया कि चो को तभी रिहा किया जाए जब वह अपने माता-पिता के साथ रहेगा. चो के माता-पिता खास तौर पर सिंगापुर से बेटे की रिहाई की उम्मीद में मेलबर्न आए हैं. उन्हें 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 32,000 अमेरिकी डॉलर) की जमानत भरनी होगी.
वहीं, सरकारी वकील (अभियोजन पक्ष) ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि चो ने आरोप लगने के बाद देश छोड़ने की कोशिश की थी और अब नौकरी से निलंबित होने के बाद उसका ऑस्ट्रेलिया से कोई खास जुड़ाव नहीं बचा है.
स्थायी निवास और निर्वासन का खतरा
अदालत में बताया गया कि चो अप्रैल 2024 में ऑस्ट्रेलिया का स्थायी निवासी बना था. लेकिन अगर उसे दोषी ठहराया गया और 12 महीने या उससे ज्यादा की सजा मिली, तो उसे देश से निकाला (निर्वासित) जा सकता है. जज ने यह भी कहा कि चो ने अपना सिंगापुर पासपोर्ट पहले ही जमा कर दिया है और उसके विदेश भागने की कोई आपराधिक योजना सामने नहीं आई है.
460 महिलाओं की तस्वीरें रिकॉर्ड करने का आरोप
पुलिस जांच में पता चला कि चो ने कम से कम 460 महिलाओं की निजी तस्वीरें छिपकर रिकॉर्ड की थीं. हालांकि अदालत ने कहा कि उस पर इन तस्वीरों को फैलाने या शेयर करने का कोई आरोप नहीं है. चो को जुलाई में तब गिरफ्तार किया गया जब ऑस्टिन अस्पताल के टॉयलेट में एक जालीदार बैग के अंदर से उसका मोबाइल फोन मिला, जिसमें रिकॉर्डिंग चालू थी. पुलिस का आरोप है कि उसने पीटर मैक्कलम कैंसर सेंटर और रॉयल मेलबर्न अस्पताल के टॉयलेट्स में भी चोरी-छिपे रिकॉर्डिंग की थी.
बचाव पक्ष की दलील
चो के वकील जूलियन मैकमोहन ने इस बात से इनकार किया कि चो रिहा होने के बाद गवाहों को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सैकड़ों गवाह हो सकते हैं, और अगर चो किसी एक गवाह से संपर्क भी करता है, तो इससे नतीजे पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.
पढ़ाई से लेकर गिरफ्तारी तक
शुरुआत में चो पर सिर्फ छह आरोप थे, लेकिन गुरुवार को उस पर 127 नए आरोप लगाए गए. इनमें बिना अनुमति के महिलाओं की निजी तस्वीरें जानबूझकर रिकॉर्ड करने के आरोप शामिल हैं. फिलहाल, चो ने अदालत में अपनी तरफ से कोई औपचारिक दलील (प्लीड) नहीं दी है. चो 2017 में छात्र के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आया था और मेलबर्न के मोनाश विश्वविद्यालय से डॉक्टर बनने की पढ़ाई की थी.