Begin typing your search...

China: हाई-स्पीड कार ने 35 लोगों की ली जान, रोड पर पड़ी दिखी लाशें, 40 से अधिक घायल

China: पुलिस ने बताया कि झुहाई स्पोर्ट्स सेंटर में एक गंभीर और क्रूर हमला हुआ, जिसमें संदिग्ध ने व्यायाम कर रहे लोगों पर कार चढ़ा दी. इस घटना में 35 लोग मारे गए और 43 घायल हो गए.

China: हाई-स्पीड कार ने 35 लोगों की ली जान, रोड पर पड़ी दिखी लाशें, 40 से अधिक घायल
X
China
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 12 Nov 2024 7:16 PM

China: हाई-स्पीड कारों का कहर राह चलते लोगों पर कई बार देखा जाता है, लेकिन चीन में जो इसका कहर देखने को मिला, जो बेहद खतरनाक था. दक्षिणी चीन के शहर झुहाई में सोमवार शाम एक कार ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिससे 35 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हो गए.

सोमवार को इस घटना की सूचना मिली थी, हालांकि उस समय पुलिस ने केवल इतना कहा था कि लोग घायल हुए हैं, जबकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया गया था. फिर मंगलवार को पुलिस ने कहा कि झुहाई स्पोर्ट्स सेंटर पर गंभीर और क्रूर हादसा हुआ, जिसमें मरने वालों की संख्या 35 बताई गई.

कोमा में पहुंचा SUV का ड्राइवर

पुलिस ने एक बयान में कहा कि 62 वर्षीय ड्राइवर उपनाम फैन एक छोटी एसयूवी को गेट से घुसाकर शहर के स्पोर्ट्स सेंटर में घुस गया और सेंटर के अंदर सड़कों पर एक्सरसाइज कर रहे लोगों को टक्कर मार दी. घटना के बाद पुलिस ने फैन को अपनी कार में चाकू से खुद को काटते हुए देखा और उसे ऐसा करने से तुरंत रोका. फिर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

शी जिनपिंग ने कहा- दोषी को मिलेगी सजा

पुलिस ने बताया कि गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर खुद को चोट पहुंचाने के कारण वह फिलहाल कोमा में है और पूछताछ के लिए तैयार नहीं है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घायल लोगों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है तथा कानून के अनुसार अपराधी को कड़ी सजा देने की मांग की है.

बीजिंग के नागरिक और सैन्य एयरोस्पेस क्षेत्र को प्रदर्शित करने वाला चीन का सबसे बड़ा एयर शो इसी शहर में आयोजित किया जा रहा है, जहां पहली बार एक नया स्टेल्थ जेट लड़ाकू विमान प्रदर्शित किया जाएगा.

अगला लेख