Begin typing your search...

1 घंटे की दूरी 1 मिनट में होगी पूरी! चीन में बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा रोड ब्रिज

China World's Highest Bridge: चीन ने दुनिया का सबसे ऊंचा रोड ब्रिज हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन बनाया है. इस पुल के स्टील स्ट्रक्चर का वजन लगभग 22,000 मीट्रिक टन है, जो कि तीन एफिल टावरों के बराबर है. इन्हें सिर्फ दो महीनों में बनाया गया. ब्रिज पर रहने की जगहें भी है. कांच का वॉकवे और दुनिया की सबसे ऊंची बंजी जंप की योजना भी बनाई गई है.

1 घंटे की दूरी 1 मिनट में होगी पूरी! चीन में बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा रोड ब्रिज
X
( Image Source:  @CollinRugg )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 12 April 2025 11:47 AM

China World's Highest Bridge: चाइना ने सबसे ऊंचा रोड ब्रिज बना लिया है, जिसका नाम हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज है. यह जून में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ब्रिज को एक बड़ी घाटी के बीच में बनाया गया है, जो कि दो मील तक फैला हुआ है.

जानकारी के अनुसार, हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज के निर्माण में 2200 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इससे यात्रा का समय 1 घंटे से कम होकर सिर्फ 1 मिनट रह जाएगा. यह एफिल टावर से 200 मीटर ऊंचा है और इसका वजन 3 गुना ज्यादा है.

कैसा है चीन का नया ब्रिज?

चीनी नेता झांग शेंगलिन ने कहा, यह सुपर प्रोजेक्ट जो 'पृथ्वी की दरार' पर बना है, चीन की इंजीनियरिंग क्षमता को दुनिया के सामने दिखाएगा और गुइझोउ को एक भरोसेमंद टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने में मदद करेगा. इस पुल के स्टील स्ट्रक्चर का वजन लगभग 22,000 मीट्रिक टन है, जो कि तीन एफिल टावरों के बराबर है. इन्हें सिर्फ दो महीनों में बनाया गया.

इंजीनियर ली झाओ ने कहा, अपने काम को हकीकत में बदलते देखना. हर दिन पुल को बनते हुए और फिर खड़ी हालत में खाई के ऊपर खड़ा देखना – मेरे लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है. उन्होंने कहा हुआजियांग ग्रैंड कैनियन ब्रिज न सिर्फ ग्रामीण इलाके में आवाजाही को बेहतर बनाएगा, बल्कि यह एक बड़ी टूरिस्ट जगह भी बनेगा. इसकी शानदार इंजीनियरिंग और खूबसूरत लोकेशन लोगों को आकर्षित करेगी.

सबसे ऊंचे ब्रिज की खासियत

द मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिज पर रहने की जगहें भी है. कांच का वॉकवे और दुनिया की सबसे ऊंची बंजी जंप की योजना भी बनाई गई है. यह पुल एक बड़ी खाई के ऊपर बहुत ऊंचाई पर बना हुआ है और अपने आप में एक अजूबा है. चीन की ब्रिज बनाने की ताकत दुनिया को दिख रही है – दुनिया के 100 सबसे ऊंचे पुलों में से लगभग आधे चीन में ही हैं, जिनका मकसद दूर-दराज गांवों को आपस में जोड़ना है.

बता दें कि चीन का सबसे ऊंचा पुल 2016 में बिपानजियांग में बना था, जिसकी ऊंचाई करीब 1,854 फीट है. चाइना आगे भी इस तरह के निर्माण करने की प्लानिंग कर रहा है, जिससे दुनिया भर में वह खुद को अनोखा दिखा सके.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख