12 साल उम्र में की नादानी, अब शख्स की आंत से निकला 52 साल पुराना टूथब्रश, डॉक्टर भी रह गए हैरान
यांग का मामला पहला नहीं है जब चीन में किसी व्यक्ति के शरीर में टूथब्रश पाया गया हो. 2019 में ग्वांगडोंग प्रांत के एक अस्पताल में भी एक व्यक्ति की आंत से 14 सेंटीमीटर लंबा टूथब्रश निकाला गया था.

चीन से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने ना सिर्फ डॉक्टरों को हैरानी में डाल दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, साउथ चीन के एक अस्पताल में 64 साल के यांग नामक एक व्यक्ति को पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया था. जब डॉक्टरों ने उसकी एंडोस्कोपी और अन्य डाइजेस्टिव सिस्टम की जांच की, तो उन्हें यांग की छोटी आंत में एक ठोस और अजीब चीज दिखाई दी. हैरानी की बात यह थी कि यह कोई आम चीज नहीं थी, बल्कि 17 सेंटीमीटर लंबा एक टूथब्रश था.
डॉक्टरों ने जब इस टूथब्रश को शरीर से बाहर निकाला तो पाया कि यह पिछले 52 सालों से उसके शरीर के अंदर फंसा हुआ था. यांग ने बाद में बताया कि उसने महज 12 साल की उम्र में गलती से यह टूथब्रश निगल लिया था, लेकिन उस वक्त वह इतना डर गया था कि उसने अपने माता-पिता से कुछ नहीं कहा। उसे यह उम्मीद थी कि यह टूथब्रश धीरे-धीरे घुल जाएगा और कोई परेशानी नहीं होगी. इसी सोच के साथ वह अपनी जिंदगी जीता रहा और उसे कभी कोई गंभीर लक्षण महसूस नहीं हुए.
डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी
यांग की छोटी आंत के एक मोड़ में यह टूथब्रश फंसा हुआ था और इसने अब तक किसी गंभीर नुकसान को जन्म नहीं दिया था, जो कि एक चमत्कार जैसा है. डॉक्टरों ने बताया कि यदि यह टूथब्रश आंतों में घूमता रहता या कहीं छेद कर देता, तो यांग की जान भी जा सकती थी. डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपिक सर्जरी के जरिए लगभग 80 मिनट की प्रक्रिया में इसे सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया. अस्पताल के मुताबिक, पिछले तीन सालों में किसी भी मरीज के शरीर से कोई बाहरी वस्तु निकालने में इतनी लंबी प्रक्रिया नहीं चली थी.
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
यह खबर जब सोशल मीडिया पर पहुंची, तो लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोग यांग की किस्मत पर हैरानी जता रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'यह व्यक्ति कितना लकी है कि पांच दशकों तक उसके शरीर में टूथब्रश रहते हुए भी वह पूरी तरह नॉमल लाइफ जीता रहा था.' वहीं एक अन्य यूज़र ने तंज किया, 'अगर उसने यह बात उस समय अपने माता-पिता को बताई होती, तो शायद उसे बहुत डांट और मार पड़ती इसलिए उसने चुप रहना बेहतर समझा.'
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यांग का मामला पहला नहीं है जब चीन में किसी व्यक्ति के शरीर में टूथब्रश पाया गया हो. 2019 में ग्वांगडोंग प्रांत के एक अस्पताल में भी एक व्यक्ति की आंत से 14 सेंटीमीटर लंबा टूथब्रश निकाला गया था. 51 साल के उस व्यक्ति, ली, ने डॉक्टरों को बताया था कि उसने यह टूथब्रश 20 साल पहले जानबूझकर निगल लिया था, जब वह ड्रग्स का शिकार था और उसे एचआईवी होने का पता चला था. उस समय सुसाइड की कोशिश करते हुए उसने यह कदम उठाया था. सालों बाद पेट दर्द की शिकायत के कारण जब उसकी जांच हुई, तब जाकर यह रहस्य खुला.
जानलेवा साबित हो सकता
मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोई भी विदेशी वस्तु, खासकर नुकीली या कठोर चीज़ें, अगर आंतों में फंस जाएं, तो वो जानलेवा साबित हो सकती हैं. आंत में छेद हो सकता है, खून का रिसाव या इन्फेक्शन हो सकता है, और समय पर इलाज ना हो तो स्थिति गंभीर हो सकती है. यांग का मामला इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि इतने लंबे समय तक टूथब्रश बिना कोई लक्षण दिए उसके शरीर में मौजूद रहा.