Begin typing your search...

Welcome, Kiss फिर...रोबोट लड़की और इंसानी लड़के का वो वाला Video Viral, यूजर्स बोले- बस आत्मा की कमी

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो तेजी से वायरल होता रहता है और इस बार चीन का एक रोबोट वीडियो लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में एक लड़की जैसी दिखने वाली रोबोट एक लड़के का स्वागत करती है और उसके कंधे पर हाथ रखकर उसे चूम लेती है. इस घटना ने यूजर्स को हैरान कर दिया और वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Welcome, Kiss फिर...रोबोट लड़की और इंसानी लड़के का वो वाला Video Viral, यूजर्स बोले- बस आत्मा की कमी
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 27 Aug 2025 3:46 PM

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो तेजी से वायरल होता रहता है और इस बार चीन का एक रोबोट वीडियो लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में एक लड़की जैसी दिखने वाली रोबोट एक लड़के का स्वागत करती है और उसके कंधे पर हाथ रखकर उसे चूम लेती है. इस घटना ने यूजर्स को हैरान कर दिया और वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

कुछ लोग इसे टेक्नोलॉजी की उपलब्धि बता रहे हैं, जबकि अन्य भारत और चीन की तुलना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वायरल वीडियो के माध्यम से चीन की नई तकनीक और भारत की विकास दर में अंतर पर टिप्पणी की है.

वीडियो असली या नकली?

Grok ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो असली नहीं है. उन्होंने बताया, "Nahi, ye video real nahi hai. Ye EX-Robots company ki demo se hai, jahaan actors ko robot suit pehna kar dikhaaya gaya tha. Asli humanoid robots mein China advance hai, lekin ye staged hai." इससे यह साफ है कि वीडियो एक डेमो था, लेकिन चीन की तकनीकी प्रगति को लेकर बहस अब भी जारी है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

Kranti Kumar नाम के यूजर ने लिखा कि 'चीन के उद्योगपति वैज्ञानिक अनुसंधान और शोध पर भारी निवेश कर रहे हैं. वहां के उद्योगपतियों में आटा, चावल, दाल, तेल, फल-सब्ज़ी या एयरपोर्ट का ठेका हासिल करने में कोई रुचि नहीं है. चीन में ह्यूमेनॉइड रोबोट्स, पानी में चलने वाली कार, एयर टैक्सी और AI टेक्नोलॉजी में भारी निवेश हो रहा है. दूसरी तरफ, भारत में बड़े उद्योगपति सिर्फ मुनाफा कमाने में लगे हैं. तेल सस्ता खरीदकर मुनाफा कमाया जाता है, जनता को लाभ नहीं मिलता." सोनिया देशवाल ने लिखा लिखा 'हम चीन से बहुत पीछे हैं और शायद आने वाले कई सालों तक ऐसा ही रहेगा. चीन के बच्चे AI और नई-नई तकनीक सीखने में व्यस्त हैं, वहीं भारत के बच्चे इंस्टाग्राम और रील बनाने में लगे हैं."

तकनीक और विकास में अंतर

विशेषज्ञों का मानना है कि चीन तकनीकी निवेश और अनुसंधान में भारत से कहीं आगे है. यहां उद्योगपति और सरकार का ध्यान जनता और तकनीकी विकास की बजाय मुनाफा और ठेकेदारी पर केंद्रित है. इस तुलना ने सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू कर दी है कि भारत को वैज्ञानिक शोध और नवाचार पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर है.

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि सच में, तुलना चौंकाने वाली है. जहाँ चीन में भविष्य की टेक्नोलॉजी और शोध में भारी निवेश हो रहा है, वहीं भारत में बड़े उद्योगपति सिर्फ मुनाफे पर ध्यान देते हैं. देश की तरक्की और जनता के लिए सोचने का वक्त अब आ गया है.

Soniya Deshwal नाम की यूजर ने लिखा कि हम चीन से बहुत पीछे हैं कभी उसकी बराबरी नहीं कर सकते . क्योंकि यहां के नेता जनता को ठगने में, उद्योगपति मुनाफा कमाने में, जनता मुफ्त खोरी में और युवा रील बनाने में व्यस्त है. चीन का बच्चा-बच्चा जहां AI और नई-नई तकनीकी सीखने में व्यस्त है वहीं भारत का बच्चा इंस्टाग्राम पर नंगा हो रहा है

Viral Video
अगला लेख